बेंगलुरू। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं। तमाम दावों के साथ नेताओं के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है। इस बीच बीजेपी नेता एस ईश्वरप्पा ने अजान को लेकर बड़ा बयान दिया है, जिस पर विवाद खड़ा हो गया है। ईश्वरप्पा ने लाउडस्पीकर से होने वाली अजान को […]
बेंगलुरू। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं। तमाम दावों के साथ नेताओं के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है। इस बीच बीजेपी नेता एस ईश्वरप्पा ने अजान को लेकर बड़ा बयान दिया है, जिस पर विवाद खड़ा हो गया है। ईश्वरप्पा ने लाउडस्पीकर से होने वाली अजान को बच्चों की परीक्षा से जोड़ते हुए कहा है कि इस वजह से छात्रों और अस्पताल के मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
भाजपा नेता ने कहा कि लाउडस्पीकर पर होने वाली अजान से लोगों को काफी परेशानी होती है, छात्रों और मरीजों को ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने आगे कहा कि एक बात बताइए क्या अल्लाह आपकी प्रार्थना तभी सुनेंगे, जब आप लाउडस्पीकर का इस्तेमाल कर अजान करेंगे। ईश्वरप्पा ने कहा कि ऐसा बोलकर मैं किसी धर्म का अपमान नहीं कर रहा हूं, मैं तो सिर्फ यही चाहता हूं कि मुस्लिम समाज के लोग जागरूक हों और खुद इस विषय को उठाएं।
बता दें कि, इस साल कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसे लेकर सभी पार्टियों ने जमीन पर प्रचार करना शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चुनावी मूड में आ गए हैं। उन्होंने हाल ही में अपने कर्नाटक दौरे के दौरान कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी के लंदन में दिए बयानों को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि विदेशी धरती से भारत के लोकतंत्र का अपमान किया गया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि लंदन से भारत पर टिप्पणी करने वालों का समर्थन बिल्कुल न करें। भारत न सिर्फ दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, बल्कि यह लोकतंत्र की जननी है। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि लंदन में भारत के लोकतंत्र पर सवाल उठाए गए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि भारत के लोकतंत्र का अपमान करने वाले लोगों से कर्नाटक के लोगों को दूर रहना चाहिए।
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद