बेंगलुरू. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और सत्तारूढ़ कांग्रेस के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बुधवार को एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगाए थे. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने राज्य में कर्नाटक परिवर्तन यात्रा के दौरान राज्य सरकार को एंटी हिंदू करार दिया था. इस पर पलटवार करते हुए सत्तारूढ़ कांग्रेस के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने संघ, बजरंग दल और भाजपा को कट्टरपंथी और उग्रवादी बताया था. अब इस मामले पर भाजपा ने पलटवार किया है.
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि कांग्रेस पार्टी का हिंदुओं के प्रति रुख खुल कर सामने आ गया है. इसमें कुछ नया नहीं है. संबित पात्रा ने कहा कि पहले भी कांग्रेस सरकार के दौरान हिंदू आतंकवाद की बात सामने लाई गई थी अब कर्नाटक में फिर से इस मुद्दे को उठाया जा रहा है. पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी जनेऊ पहनकर अस्थाई हिंदू बनने का प्रयास कर रहे हैं. कांग्रेस की सोच अब सामने आ रही है.
सिद्धारमैया के बयान के बाद फुल एक्शन में आई भाजपा ने जेल भरने की चेतावनी दी है. कर्नाटक की बीजेपी नेता शोभा करंदलजे ने शुक्रवार को पूरे कर्नाटक में जेल भरो आंदोलन का ऐलान किया है. करंदलजे ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता शुक्रवार को पूरे कर्नाटक में जेल भरो आंदोलन का हिस्सा बनेंगे. करंदलजे ने कहा कि हम सरकार से कहेंगे कि हम बीजेपी और आरएसएस से हैं इसलिए हमें गिरफ्तार कर लीजिए. उन्होंने कहा कि खालिस्तान, उल्फा और लिट्टे का समर्थन करने वाली कांग्रेस हमारे ऊपर बैन की बात करती है. मुख्यमंत्री को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव अप्रैल के महीने में होने हैं. ऐसे में चुनावी तैयारियां जुबानी जंग से शुरू हो गई है. कर्नाटक की 225 विधानसभा सीटों में से मौजूदा समय में कांग्रेस के पास 121, बीजेपी के पास 40 और जनता दल (एस) के पास 40 सीटें है. बाकी 24 सीटें अन्य के पास है. बुधवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह कर्नाटक परिवर्तन यात्रा के दौरान राज्य सरकार को एंटी हिंदू करार दिया था. उन्होंने कहा था कि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार वोट बैंक की पॉलिटिक्स कर रही है. यह एंटी हिंदू सरकार है. शाह ने कहा कि कर्नाटक सरकार ने SDPI (सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया) जो कि भारत विरोधी संगठन है, के खिलाफ चल रहे सभी केसों वापस ले लिया है.
अमित शाह पर पलटवार करते हुए सिद्धारमैया ने कहा था कि बीजेपी, आरएसएस और बजरंग दल में कट्टरपंथी तत्व भरे हुए हैं. जो भी शांति में विध्न डालेगा, उसे हमारी सरकार छोड़ेगी नहीं. राज्य की शांति में खलल डालने वाले को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, चाहे वो बजरंग दल का हो या SDPI का.
समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…