Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हिंदू टेरर बयान पर CM सिद्धारमैया से माफी की मांग पर अड़ी भाजपा का कर्नाटक में जेल भरो आंदोलन

हिंदू टेरर बयान पर CM सिद्धारमैया से माफी की मांग पर अड़ी भाजपा का कर्नाटक में जेल भरो आंदोलन

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर हमला बोला था. इस पर पलटवार करते हुए सिद्धारमैया ने बीजेपी, संघ और बजरंग दल को उग्रवादी करार दिया था. इस मामले पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. वहीं बीजेपी की राज्य इकाई ने सिद्धारमैया के बयान के विरोध में जेल भरो आंदोलन करने का ऐलान किया है.

Advertisement
कर्नाटक चुनाव
  • January 11, 2018 6:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बेंगलुरू. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और सत्तारूढ़ कांग्रेस के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बुधवार को एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगाए थे. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने राज्य में कर्नाटक परिवर्तन यात्रा के दौरान राज्य सरकार को एंटी हिंदू करार दिया था. इस पर पलटवार करते हुए सत्तारूढ़ कांग्रेस के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने संघ, बजरंग दल और भाजपा को कट्टरपंथी और उग्रवादी बताया था. अब इस मामले पर भाजपा ने पलटवार किया है.

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि कांग्रेस पार्टी का हिंदुओं के प्रति रुख खुल कर सामने आ गया है. इसमें कुछ नया नहीं है. संबित पात्रा ने कहा कि पहले भी कांग्रेस सरकार के दौरान हिंदू आतंकवाद की बात सामने लाई गई थी अब कर्नाटक में फिर से इस मुद्दे को उठाया जा रहा है. पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी जनेऊ पहनकर अस्थाई हिंदू बनने का प्रयास कर रहे हैं. कांग्रेस की सोच अब सामने आ रही है.

सिद्धारमैया के बयान के बाद फुल एक्शन में आई भाजपा ने जेल भरने की चेतावनी दी है. कर्नाटक की बीजेपी नेता शोभा करंदलजे ने शुक्रवार को पूरे कर्नाटक में जेल भरो आंदोलन का ऐलान किया है. करंदलजे ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता शुक्रवार को पूरे कर्नाटक में जेल भरो आंदोलन का हिस्सा बनेंगे. करंदलजे ने कहा कि हम सरकार से कहेंगे कि हम बीजेपी और आरएसएस से हैं इसलिए हमें गिरफ्तार कर लीजिए. उन्होंने कहा कि खालिस्तान, उल्फा और लिट्टे का समर्थन करने वाली कांग्रेस हमारे ऊपर बैन की बात करती है. मुख्यमंत्री को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव अप्रैल के महीने में होने हैं. ऐसे में चुनावी तैयारियां जुबानी जंग से शुरू हो गई है. कर्नाटक की 225 विधानसभा सीटों में से मौजूदा समय में कांग्रेस के पास 121, बीजेपी के पास 40 और जनता दल (एस) के पास 40 सीटें है. बाकी 24 सीटें अन्य के पास है. बुधवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह कर्नाटक परिवर्तन यात्रा के दौरान राज्य सरकार को एंटी हिंदू करार दिया था. उन्होंने कहा था कि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार वोट बैंक की पॉलिटिक्स कर रही है. यह एंटी हिंदू सरकार है. शाह ने कहा कि कर्नाटक सरकार ने SDPI (सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया) जो कि भारत विरोधी संगठन है, के खिलाफ चल रहे सभी केसों वापस ले लिया है.

अमित शाह पर पलटवार करते हुए सिद्धारमैया ने कहा था कि बीजेपी, आरएसएस और बजरंग दल में कट्टरपंथी तत्व भरे हुए हैं. जो भी शांति में विध्न डालेगा, उसे हमारी सरकार छोड़ेगी नहीं. राज्य की शांति में खलल डालने वाले को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, चाहे वो बजरंग दल का हो या SDPI का.

कर्नाटक में चुनावी आहट से चढ़ा सियासी पारा: अमित शाह ने कांग्रेस सरकार को कहा एंटी हिंदू तो सिद्धारमैया ने संघ को बताया कट्टर

Tags

Advertisement