Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Karnataka: प्रपोजल ठुकराए जाने से नाराज फैयाज ने कांग्रेस नेता की बेटी को बेरहमी से चाकुओं से गोदा

Karnataka: प्रपोजल ठुकराए जाने से नाराज फैयाज ने कांग्रेस नेता की बेटी को बेरहमी से चाकुओं से गोदा

हुबली/बेंगलुरु: कर्नाटक के हुबली में गुरुवार (18 अप्रैल) को एक कॉलेज कैंपस के अंदर कांग्रेस नेता की बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी गई. हत्याकांड हुबली के बीवीबी कॉलेज का है, जहां फैयाज खोंडुनाइक नाम के युवक ने 23 साल की नेहा हिमरेथ को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया है. बताया […]

Advertisement
Karnataka: प्रपोजल ठुकराए जाने से नाराज फैयाज ने कांग्रेस नेता की बेटी को बेरहमी से चाकुओं से गोदा
  • April 19, 2024 7:41 am Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

हुबली/बेंगलुरु: कर्नाटक के हुबली में गुरुवार (18 अप्रैल) को एक कॉलेज कैंपस के अंदर कांग्रेस नेता की बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी गई. हत्याकांड हुबली के बीवीबी कॉलेज का है, जहां फैयाज खोंडुनाइक नाम के युवक ने 23 साल की नेहा हिमरेथ को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया है. बताया जा रहा है मृतक युवती बीवीबी कॉलेज की एमसीए फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट थी, वहीं आरोपी इसी कॉलेज का ड्रॉपआउट है.

नेहा ने ठुकरा दिया था फैयाज का प्रपोजल

हुबली पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक युवक और युवती पहले से एक दूसरे को जानते थे. बीसीए की पढ़ाई के दौरान दोनों क्लासमेट थे. इस दौरान युवती ने आरोपी का लव प्रपोजल ठुकरा दिया था, जिसकी वजह से उसने इस घटना को अंजाम दिया है.

(सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना)

(सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना)

फैयाज ने पहले बात की, फिर चाकू से गोदा

पुलिस ने बताया कि यह घटना गुरुवार शाम करीब 5 बजे की है. CCTV फुटेज में दिख रहा है कि नेहा कॉलेज कैंपस से बाहर जा रही है, इस बीच फैयाज उसके सामने आ जाता है. दोनों के बीच पहले कुछ बात होती है, इसके बाद फैयाज ने नेहा पर चाकू से वार कर दिया. उसने 6 बार चाकू से वार किया. हमले के बाद उसने भागने की कोशिश की लेकिन कॉलेज के छात्रों ने उसे पकड़ लिया. वहीं कॉलेज के स्टॉफ और दूसरे स्टूडेंट्स नेहा को तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी.

यह भी पढ़ें-

Accident News: कर्नाटक में भीषण सड़क हादसा, बस पलटने से चार लोगों की गई जान; 30 घायल

Advertisement