बेंगलुरु. बुधवार को एचडी कुमारस्वामी सीएम पद की शपथ लेने वाले हैं. कांग्रेस-जेडीएस के गठबंधन की सरकार में कुमारस्वामी सीएम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जी परमेश्वर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री होंगे. वहीं कर्नाटक विधानसभा स्पीकर के लिए केआर रमेश नाम सामने रखा है. बताया जा रहा है कि कुमारस्वामी के सीएम शपथ ग्रहण के बाद वे दो मुख्य फैसले ले सकते हैं जिनमें वृद्धावस्था पेंशन और गर्भवती महिलाओं के लिए सुविधाएं हो सकती हैं.
कर्नाटक के घमासान थमने के बाद बुधवार को कुमारस्वामी सीएम पद की शपथ लेंगे. मिली जानकारी के अनुसार, वह गर्भवती महिलाओं को डिलीवरी से तीन महीने पहले और बाद तक प्रति माह 6,000 रुपये की मदद का ऐलान कर सकते हैं. वहीं बुजुर्गों के लिए जेडीएस-कांग्रेस की सरकार बनते ही खुशखबरी दे सकती है. बताया जा रहा है कि सार्वजनिक पेंशन के तौर पर वरिष्ठ नागरिकों को 6,000 रुपये का मासिक भत्ता.
बता दें कांग्रेस-जेडीएस ने पर्यावरण के मद्देनजर कार्यकर्ताओं व पार्टी के नेताओं को बैनर, फ्लैक्सी बोर्ड नहीं लगाने को कहा है. साथ ही पार्टी ने पटाखे नहीं छोड़ने की भी सलाह दी है. गौरतलब है कि जेडीएस और कांग्रेस में 12:22 के फार्मूले पर समझौता हुआ है. इसका सीधा सा ये अर्थ है कि जे़डीएस के 12 मंत्री और कांग्रेस के 22 मंत्री शपथ लेंगे. बता दें कर्नाटक विधानसभा की 222 सीटों के लिए 12 मई को चुनाव हुए थे जिसके नतीजे 15 मई को आए. इन नतीजों में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला और यहीं से कर्नाटक राजनीति में शुरु हो गया नाटक. इन चुनावों में बीजेपी को 104, कांग्रेस को 78 और जेडीएस को 38 सीटें मिलीं.
कुमारस्वामी सरकार में जेडीएस के 12 और कांग्रेस के 22 मंत्री, स्पीकर और डिप्टी सीएम कांग्रेस से
पेट्रोल- डीजल के बाद अब आलू के दाम ने छुआ आसमान
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…