कर्नाटक: आम जनता को महंगाई का बड़ा झटका, सरकार ने नंदिनी दूध का दाम 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ाया

बेंगलुरु। कर्नाटक में आम जनता को महंगाई का बड़ा झटका लगने वाला है. नंदिनी ने दूध कीमतों में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी का ऐलान किया है. शुक्रवार को राजधानी बेंगलुरु में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की अध्यक्षता में हुई कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (KMF) की बैठक में यह फैसला लिया गया. संशोधित दर अगले महीने की पहली तारीख यानी 1 अगस्त से लागू होगी.

5 रुपये बढ़ाने का था प्रस्ताव

बताया जा रहा है कि केएमएफ ने बैठक में दूध के लिए 5 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव पेश किया था, लेकिन सीएम सिद्धारमैया इसपर राजी नहीं हुए. इसके बाद मुख्यमंत्री ने दूध के दामों में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी करने का फैसला लिया.

कीमत में बढ़ोत्तरी जरूरी है

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के साथ बैठक के बाद राज्य के सहकारिता मंत्री केएन राजन्ना ने कहा कि दूध उत्पादकों के हित के लिए इसके दाम में बढ़ोत्तरी जरुरी है. हम अपने राज्य कर्नाटक में सबसे कम दाम पर दूध बेच रहे हैं. दूध उत्पादन दर बढ़ने की वजह से किसानों पर इसका बोझ बढ़ गया है. मीटिंग में हमने सीएम के सामने कीमतों में बढ़ोत्तरी की आवश्यकता के बारे में बताया. इसके बाद मुख्यमंत्री सिद्धारमैया नंदिनी दूध की कीमत बढ़ाने पर सहमत हो गए.

Tags

government of karnatakaincrease in the price of milkkarnatakaKarnataka hikes price of Nandini milkmilk price HikeNandini milk New PriceNandini Milk Pricenandini milk price hikeprice of Nandini milkकर्नाटक सरकारदूध की कीमत में इजाफानंदिनी दूध का दामनंदिनी दूध की कीमत दाम
विज्ञापन