September 8, 2024
  • होम
  • Karnataka: विधानसभा चुनाव के दौरान टिकट देने के नाम पर शख्स से ऐंठे 2.55 करोड़, तीन बीजेपी नेताओं पर FIR दर्ज

Karnataka: विधानसभा चुनाव के दौरान टिकट देने के नाम पर शख्स से ऐंठे 2.55 करोड़, तीन बीजेपी नेताओं पर FIR दर्ज

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : October 24, 2023, 1:51 pm IST

बेंगलुरु: कर्नाटक में विधानसभा के दौरान के टिकट देने के नाम पर ढाई करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में भाजपा के तीन नेताओं पर केस दर्ज किया है. इन नेताओं पर आरोप है कि इन्होंने करीब 6 महीने पहले हुए राज्य विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी टिकट का वादा कर एक शख्स से कथित तौर पर ₹2.55 करोड़ रुपये ऐंठे थे. पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

तीन बीजेपी नेताओं के खिलाफ केस दर्ज

पीड़ित सेवानिवृत्त इंजीनियर पी शिवमूर्ति की शिकायत के बाद कोट्टूर पुलिस ने पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष मोहन कटारिया, स्थानीय नेता शेखर पुरूषोत्तम और रेवना सिद्दप्पा के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि हमें शिकायत मिली है कि इन तीनों भाजपा नेताओं ने विधानसभा चुनाव के दौरान टिकट देने का झांसा देकर शिवमूर्ति से रुपये ऐंठ लिए. तीनों बीजेपी नेताओं ने शिवमूर्ति को अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित हागरीबोम्मनहल्ली विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी का टिकट देने का वादा किया था.

मुख्यमंत्री और गृह मंत्री को लिखा पत्र

धोखाधड़ी के बारे में पता चलने के बाद शिवमूर्ति ने पुलिस को इसकी शिकायत दी. पीड़ित ने बताया कि उन्होंने पार्टी की विभिन्न गतिविधियों में करीब 65 लाख रुपये खर्च किए. इसके साथ ही जालसाजों ने टिकट का वादा करके उनसे ₹1.90 करोड़ ठगे. शिवमूर्ति ने कहा कि उनसे कुल 2.55 करोड़ रुपये की ठगी हुई है. पीड़ित ने इस संबंध में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और गृह मंत्री जी. परमेश्वर को एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने न्याय दिलाने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन