बेंग्लुरु. कर्नाटक बोर्ड ने हाल में ही 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित किये. जहां मो. कैफ मुल्ला ने 625 में 624 अंक हासिल कर कर्नाटक 10वीं परीक्षा में सयुंक्त टॉप किया. कैफ अपने इस स्कोर से खुश नहीं थें. कैफ ने अपने परीक्षा पत्र को रिचेकिंग यानि पुन: चेक करने के लिए डाला है ताकि वह जान सके कि उनका एक नंबर कहां कम मिला है. कैफ ने कॉपी दोबारा जांचने के लिए दी जिसके बाद उन्हें पूरे में से पूरे नंबर मिले. उनका एक नंबर विज्ञान में कम आया है बाकि सभी विषयों में कैफ को पूरे में से पूरे नंबर मिले थें.
बेलगाम की सेंट जेवियर हाई स्कूल का छात्र कैफ आईएएस बनना चाहता है. कैफ ने ग्यारवीं कक्षा के लिए साइंस ली है. कैफ ने मीडिया वेबसाइट से बातचीत में बताया कि मुझे सभी विषयों में फुल मार्क्स लाने का भरोसा था क्योंकि मैंने एग्जाम देने के बाद सभी आनंसर अपनी टीचर्स और मॉडल आनंसर शीट से मिलाया था. जब मैंने देखा कि विज्ञान में मेरा एक नंबर काटा गया है तो मैंने पेपर रिचेकिंग के लिए डाला. खुशकिस्मती की बात है कि मेरे सारे जवाब सही रहे और मुझे साइंस में भी फुल अंक मिले.
बता दें कैफ के माता-पिता टीचर हैं. पिता हारून रशीद मुल्ला स्कूल में उर्दू के अध्यापक हैं जबकि मां परवीन मुल्ला कन्नड़ पढ़ाती हैं. मीडिया से बातचीत में हारून ने बताया कि उनका बेटा अपना अधिक से अधिक समय अपनी पढ़ाई को देता है. वह सोशल मीडिया पर अपना कीमती समय बर्बाद नहीं करता. इसी वजह से वह अपना समय पढ़ाई में लगा पाया और कर्नाटक में टॉप किया. बता दें कर्नाटक की 10वीं कक्षा की परीक्षा में करीब 13 लाख छात्रों ने एग्जाम दिया था.
Karnataka CTET Results 2018: रिजल्ट जारी, kea.kar.nic.in पर ऐसे करें चेक
शनिवार को कर्नाटक में कुमारस्वामी कैबिनेट विस्तार, 2019 का चुनाव साथ लड़ेगी कांग्रेस जेडीएस!
मध्य प्रदेश के डबरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…