नई दिल्ली: 1999 के भारत-पाकिस्तान के बीच हुए करगिल युद्ध को आज 24 वर्ष बीत चुके हैं. इस युद्ध को भारत के इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज़ किया जाता है जिसने कश्मीर को पाने की पाकिस्तान के सपने को सपना ही रहने दिया. हालांकि इन सुनहरों पन्नों में जिस सियाही का इस्तेमाल किया गया था वह कई जवानों के बलिदान के खून में डूबी थी. भारत ने भले ही करगिल युद्ध जीत लिया हो लेकिन इसमें हजारों जवान भी शहीद हुए. करगिल युद्ध के 24 साल बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लद्दाख पहुंचे हैं जहां उन्होंने कहा कि करगिल युद्ध भारत पर थोपा गया था.
लद्दाख में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ”करगिल युद्ध भारत पर थोपा गया था. भारत ने उस समय पाकिस्तान के साथ बातचीत के जरिए मुद्दों को सुलझाने की कोशिश की थी…ऑपरेशन विजय के दौरान भारतीय सेना ने न सिर्फ पाकिस्तान को संदेश दिया बल्कि पूरी दुनिया कहती है कि जब हमारे राष्ट्रीय हितों की बात आएगी तो हमारी सेना किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटेगी। हम आज भी अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।” कैप्टन मनोज पांडे के बयान को दोहराते हुए राजनाथ सिंह ने आगे कहा, ”कैप्टन मनोज पांडे के उस बयान को कौन भूल सकता है, जब उन्होंने कहा था, ”अगर मेरी ड्यूटी के रास्ते में मौत भी आएगी, तो मैं मौत को भी मार डालूंगा.” ऐसी बहादुरी के सामने दुनिया की कोई ताकत नहीं टिक सकती, तो पाकिस्तान की क्या बिसात थी.
इस युद्ध में कई वीर शहीद हुए जिनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. इसी क्रम में आज करगिल युद्ध दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बलिदान देने वाले वीरों को याद किया है और श्रद्धांजलि दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘कारगिल विजय दिवस भारत के उन अद्भुत पराक्रमियों की शौर्यगाथा को सामने लाता है, जो देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणाशक्ति बने रहेंगे। इस विशेष दिवस पर मैं उनका हृदय से नमन और वंदन करता हूं। जय हिंद!’
प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक राजा भैया ने कहा संभल में मस्जिद का सर्वे कोर्ट…
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में 13 साल की…
गाबा टेस्ट के तीसरे दिन बारिश के कारण करीब आठ बार खेल रोका गया. बारिश…
नई दिल्ली: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के आसपास पेड़-पौधों का सही स्थान पर होना…
इंस्टाग्राम पर सिर्फ रील्स स्क्रॉल करने से समय जरूर बीतता है, लेकिन कमाई नहीं होती।…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बुर्का पहने कुछ मुस्लिम युवतियों को…