नई दिल्ली। देशभर में आज कारगिल विजय दिवस मनाया रहा है. आज कारगिल विजय दिवस को 22 साल पूरे हो गए है. इस अवसर पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह नेशनल वॉर मेमोरियल पर कारगिल के शहीद वीरों को श्रद्धांजलि देंगे. बता दें कि आज यानी 26 जुलाई को सुबह 8:40 बजे नेशनल वॉर मेमोरियल पर रक्षा […]
नई दिल्ली। देशभर में आज कारगिल विजय दिवस मनाया रहा है. आज कारगिल विजय दिवस को 22 साल पूरे हो गए है. इस अवसर पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह नेशनल वॉर मेमोरियल पर कारगिल के शहीद वीरों को श्रद्धांजलि देंगे. बता दें कि आज यानी 26 जुलाई को सुबह 8:40 बजे नेशनल वॉर मेमोरियल पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा सचिव और तीनों सेना के प्रमुख शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगें. वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बीजेपी मुख्यालय में आयोजित कारगिल विजय दिवस समारोह में शामिल होगें.
बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बीते दिन कारगिल विजय दिवस के मौके पर जम्मू में कहा था कि पीओके भारत का हिस्सा है. उन्होंने ये भी कहा कि, मैं भरोसे से कह सकता हूं कि अगर किसी विदेशी ताकत ने आज भी हम पर बुरी नजर डाली और युद्ध हुआ तो जीत भारत की ही होगी.
वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कारगिल विजय दिवस के मौके पर ट्वीट कर कहा कि,- भारत माता की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले सभी वीर सैनिकों को मैं नमन करती हूं. सभी देशवासी, उनके और उनके परिवारजनों के प्रति सदैव ऋणी रहेंगे. जय हिन्द!
गौरतलब है कि कारगिल विजय दिवस के 22 साल पूरे होने के मौके पर नेशनल वॉर मेमोरियल पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करगिल के शहीद वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगें.
इस साल कारगिल विजय दिवस की 23वीं वर्षगांठ मनाई जाएगी. भारतीय सेना ने दिल्ली से कारगिल विजय दिवस मोटर बाइक अभियान को हरी झंडी दिखा दी है. युद्ध स्मारक पर ध्वजारोहण समारोह के लिए एक विशेष कार्यक्रम की योजना भी बनाई गई है. साथ ही, शहीदों के परिवारों का स्मारक स्थल में सम्मान किया जाएगा. इस अवसर पर द्रास में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करने की भी योजना है, कार्यक्रम में शेरशाह की टीम भी मौजूद रहेगी.