कारगिल: पीएम मोदी ने सेना जवानों के साथ मनाई दिवाली, खिलाई मिठाई

PM Modi in Kargil: कारगिल। प्रधानमंत्री मोदी आज दिवाली के अवसर पर कारगिल पहुंचे। जहां पर उन्होंने सशस्त्र बलों के सदस्यों के साथ दिवाली मनाई। इस दौरान पीएम मोदी ने जवानों को मिठाई खिलाई। सेना के जवानों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मेरे लिए तो हमेशा से मेरा परिवार आप ही […]

Advertisement
कारगिल: पीएम मोदी ने सेना जवानों के साथ मनाई दिवाली, खिलाई मिठाई

Vaibhav Mishra

  • October 24, 2022 1:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

PM Modi in Kargil:

कारगिल। प्रधानमंत्री मोदी आज दिवाली के अवसर पर कारगिल पहुंचे। जहां पर उन्होंने सशस्त्र बलों के सदस्यों के साथ दिवाली मनाई। इस दौरान पीएम मोदी ने जवानों को मिठाई खिलाई। सेना के जवानों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मेरे लिए तो हमेशा से मेरा परिवार आप ही सब हैं। मेरी दीपावली की मिठास आप के बीच पहुंचकर बढ़ जाती है, मेरी दीपावली का प्रकाश आपके बीच है और अगली दिवाली तक मेरा पद प्रशस्त करता है।

भारत माता की जय के नारे

प्रधानमंत्री मोदी के दिवाली समारोह में शामिल होने पर सशस्त्र बलों के सदस्यों द्वारा ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए गए। पीएम मोदी ने समारोह में कहा कि आप सीमा पर कवच बनकर खड़े हुए हैं तो देश के भीतर देश के दुश्मनों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो रही है। आतंकवाद, नक्सलवाद आदि जो जड़े बीते वर्षों में पनपी थी, उसे उखाड़ने का सफल प्रयास देश निरंतर कर रहा है।

दोनों दुश्मनों से ले रहे हैं मोर्चा

पीएम मोदी ने आगे कहा कि यूक्रेन युद्ध के दौरान हमने देखा कि कैसे हमारा राष्ट्रीय ध्वज वहां फंसे हमारे नागरिकों के लिए एक ढाल बन गया। दुनियाभर में भारत का सम्मान बढ़ा है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि भारत अपने आंतरिक और बाहरी दुश्मनों के खिलाफ सफलता के साथ मोर्चा ले रहा है। मेरा सौभाग्य है मुझे वर्षों से दिवाली आपके बीच बॉर्डर पर आकर आपके साथ मनाने का अवसर मिल रहा है।

आतंक के अंत के साथ उत्सव

प्रधानमंत्री ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान के साथ एक भी लड़ाई ऐसी नहीं हुई है जहां कारगिल ने विजय ध्वज न फहराया हो। दिवाली का अर्थ है कि आतंक के अंत के साथ उत्सव। यही कारगिल ने भी किया था। कारगिल में हमारी सेना ने आतंक के फन को कुचला था और देश में जीत की ऐसी दिवाली मनाई गई कि लोग आज भी उसे याद करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि एक राष्ट्र तब अमर होता है जब उसकी संतानों को, उसके वीर बेटों और बेटियों को अपने सामर्थ्य पर परम विश्वास होता है।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement