कारगिल में दिवाली पर पीएम मोदी ने जवानों संग गाया ‘वंदे मातरम’, Video

कारगिल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल भी भारतीय सैनिकों के जवानों के संग दिवाली मनाई, इस साल भी पीएम मोदी कारगिल पहुंचे हैं, बता दें बीते आठ सालों से दिवाली के मौके पर जवानों के साथ दिवाली मनाने जा रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने जवानों के बीच मिठाइयां बांटी साथ ही उनके […]

Advertisement
कारगिल में दिवाली पर पीएम मोदी ने जवानों संग गाया ‘वंदे मातरम’, Video

Aanchal Pandey

  • October 24, 2022 1:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

कारगिल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल भी भारतीय सैनिकों के जवानों के संग दिवाली मनाई, इस साल भी पीएम मोदी कारगिल पहुंचे हैं, बता दें बीते आठ सालों से दिवाली के मौके पर जवानों के साथ दिवाली मनाने जा रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने जवानों के बीच मिठाइयां बांटी साथ ही उनके साथ मिलकर राष्ट्र गीत ‘वंदे मातरम’ भी गाय, इसके साथ ही जवानों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हम युद्ध को पहला नहीं बल्कि हमेशा अंतिम विकल्प मानते हैं और शांति में ही विश्वास रखते हैं.

भारत माता की जय के नारे

प्रधानमंत्री मोदी के दिवाली समारोह में शामिल होने पर सशस्त्र बलों के सदस्यों द्वारा ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए गए। पीएम मोदी ने समारोह में कहा कि आप सीमा पर कवच बनकर खड़े हुए हैं तो देश के भीतर देश के दुश्मनों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो रही है। आतंकवाद, नक्सलवाद आदि जो जड़े बीते वर्षों में पनपी थी, उसे उखाड़ने का सफल प्रयास देश निरंतर कर रहा है।

दोनों दुश्मनों से ले रहे हैं मोर्चा

पीएम मोदी ने आगे कहा कि यूक्रेन युद्ध के दौरान हमने देखा कि कैसे हमारा राष्ट्रीय ध्वज वहां फंसे हमारे नागरिकों के लिए एक ढाल बन गया। दुनियाभर में भारत का सम्मान बढ़ा है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि भारत अपने आंतरिक और बाहरी दुश्मनों के खिलाफ सफलता के साथ मोर्चा ले रहा है। मेरा सौभाग्य है मुझे वर्षों से दिवाली आपके बीच बॉर्डर पर आकर आपके साथ मनाने का अवसर मिल रहा है।

आतंक के अंत के साथ उत्सव

प्रधानमंत्री ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान के साथ एक भी लड़ाई ऐसी नहीं हुई है जहां कारगिल ने विजय ध्वज न फहराया हो। दिवाली का अर्थ है कि आतंक के अंत के साथ उत्सव। यही कारगिल ने भी किया था। कारगिल में हमारी सेना ने आतंक के फन को कुचला था और देश में जीत की ऐसी दिवाली मनाई गई कि लोग आज भी उसे याद करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि एक राष्ट्र तब अमर होता है जब उसकी संतानों को, उसके वीर बेटों और बेटियों को अपने सामर्थ्य पर परम विश्वास होता है।

 

NBF National Conclave: बीजेडी सांसद सस्मित बोले- ‘अगर कहानियों में दम है, तो राष्ट्रीय मीडिया भी इग्नोर नहीं कर सकता’

Rozgar Mela : पीएम मोदी ने किया रोजगार मेले का शुभारंभ, 75 हजार युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र

Advertisement