कोझिकोड. केरल में निपाह वायरस का कहर लोगों पर बरप रहा है. अभी तक इस वायरस की वजह से 6 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा तीन मृतकों की मौत के कारण का पता लगाया जा रहा है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 25 लोगों में इस वायरस के होने की आंशका है. निपाह वायरस के कहर को देखते हुए लोगों ने घर से बाहर निकला बंद कर दिया. इस जानलेवा वायरस की वजह से केरल स्वास्थ्य विभाग ने गाइडलाइन जारी कर लोगों से अपील की कि यदि जरूरी न हो तो घर से बाहर न जाए और खुले फल-फूल न खाएं व भीड़ वाली जगह जाने से बचें.
निपाह वायरस के खौंफ को देखते हुए पशुपालन विभाग ने चमगादड़ों को पकड़ना भी शुरू कर दिया है. इसके लिए कुएं व पेड़ों पर जाल लगाया जा रहा है. ऐसा करने की वजह ये है क्योंकि चमगादड़ से फलों में और फलों से इंसानों और जानवरों में फैलता है. इंडिया टुडे ग्रुप की खबर के मुताबिक, केरल स्वास्थ्य विभाग की निदेशक डॉक्टर आरएल सरिता ने बताया, ‘जिस परिवार के तीन लोगों की मौत निपाह वायरस के संक्रमण से हुई है, उनके घर के आसपास और पेड़ों पर कई चमगादड़ मिले हैं. साथ ही फलों और पेड़ों पर भी निपाह वायरस मिला है.’
बता दें इसका पहला मामला मलेशिया में ‘कांपुंग सुंगई निपाह’ से 1948 में सामने आया था. वहीं भारत में ये जानलेवा वायरस पहली बार पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी में देखने को मिला. 2001 में यहां 45 लोगों की मौत इस वायरस की चपेत में आने की वजह से गई. ऐसे कई केसज को देखने के बाद राज्य स्वास्थ्य विभाग ने केंद्र से भी इस मामले में मदद मांगी जिसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने तुरंत तीन सदस्य लोगों की टीम राज्य में संभव मदद लेकर भेजी.
जानिए क्या है निपाह वायरस जिसने केरल में ली दो की जान, ऐसे करें इससे बचाव
बोनी कपूर और श्रीदेवी ने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की। हालांकि बोनी कपूर से…
प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पहली वर्षगांठ से पहले पंजाब से 1,000 किलोमीटर से अधिक की…
मध्य प्रदेश के डबरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…