नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर उत्तर प्रदेश के विवादित बाबा करौली सरकार ने भी प्रतिक्रिया दी है. बता दें, राहुल गांधी को मोदी सरनेम मामले में दो साल की सजा मिलने के बाद लोकसभा सांसद के पद से हटा दिया गया है. दूसरी ओर यूपी के कानपुर में अपना आश्रम चलाने वाले करौली बाबा भी इन दिनों विवादों में हैं. उनपर उन्हीं के एक भक्त ने गुंडों से पिटवाने का आरोप लगाया है जो नोएडा का निवासी है और पेशे से डॉक्टर है. लेकिन खुद विवादों में फंसे करौली बाबा ने अब राहुल गांधी सदस्यता रद्द मामले पर प्रतिक्रिया दे दी है.
करौली बाबा ने कहा है कि ‘राहुल गांधी जैसा करेंगे, वैसा ही भरेंगे. वो अपने कर्मों का फल भोग रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि राहुल यहां अनुष्ठान करने नहीं आएंगे, बल्कि कानून का ही सहारा लेंगे.’ इतना ही नहीं करौली बाबा आगे कहते हैं कि वह योगी और मोदी को अपनी ही तरह मानते हैं. जैसा वह करते हैं करौली बाबा ठीक उसी तरह सोचते हैं. उनके शब्दों में, ‘मैं योगी और मोदी को अपने में देखता हूं क्योंकि जैसा वे करते हैं, मैं भी ठीक वैसा ही सोचता हूं कि कर पाऊं. उन्होंने आगे कहा कि वो और बागेश्वर एक जैसे ही हैं कोई बस आगे बढ़ गया कोई आगे निकल गया… दुनिया गोल है.
इसके अलावा करौली बाबा ने खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को लेकर भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि अमृतपाल जल्द ही पकड़ा जाएगा, यदि उनसे इस मामले में कोई मदद मांगी गई तो वह अनुष्ठान करेंगे, कामना करेंगे और रोज़ कर भी रहे हैं. गौरतलब है कि पहले भी करौली बाबा इसी तरह के विवादित बयान दे चुके हैं. करौली सरकार ने रूस और यूक्रेन के युद्ध के समय कहा था कि वह दोनों देशों के नेताओं की याददाश्त मिटाकर युद्ध को रोक सकते हैं.
Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ
Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’
नई दिल्ली: हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में आज साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की पेशी…
पिछले महीने यूपी के संभल में जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई…
श्याम सुंदर बेनेगल का जन्म 14 दिसंबर 1934 को हैदराबाद में एक ब्राह्मण परिवार में…
मुंबई के बांद्रा वेस्ट इलाके में मंगलवार तड़के एक रिहायशी बिल्डिंग में भीषण आग लग…
क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के मनाली और लाहौल…
आईएमडी ने इस साल के आखिरी हफ्ते में पहले ही बारिश का अलर्ट जारी कर…