नई दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे वार-पलटवार की राजनीति भी तेज हो गई है. इस समय भाजपा-कांग्रेस समेत कई पार्टियों में जीत के लिए तैयारियां देखी जा रही हैं. इसी बीच कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप द्वारा भाजपा के लिए प्रचार करने का ऐलान से नई सियासत शुरू हो गई है. […]
नई दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे वार-पलटवार की राजनीति भी तेज हो गई है. इस समय भाजपा-कांग्रेस समेत कई पार्टियों में जीत के लिए तैयारियां देखी जा रही हैं. इसी बीच कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप द्वारा भाजपा के लिए प्रचार करने का ऐलान से नई सियासत शुरू हो गई है. अब कांग्रेस ने इस पूरे विवाद को लेकर सीएम बोम्मई पर कटाक्ष किया है.
.@rssurjewala Your Dear Leader was going around accepting roses from an actress who is known to support anti-India forces.
Now you are rattled because nationalist voices in the entertainment industry are choosing the BJP! https://t.co/QTt3cpehZt pic.twitter.com/by6ItTOj7c
— K.Annamalai (@annamalai_k) April 5, 2023
दरअसल बीते दिनों किच्चा सुदीप ने भाजपा के बैनर तले चुनाव लड़ने की बात को खारिज करते हुए केवल प्रचार करने की बात कही थी. इससे कांग्रेस और भाजपा के बीच अलग लड़ाई शुरू हो गई है. इस बीच कांग्रेस ने सीएम बोम्मई का मजाक उड़ाते हुए कहा है कि कोई भी बोम्मई को सुनने के लिए नहीं आता है. भाजपा के पास अब भीड़ खींचने के लिए फिल्म सितारे ही बचे हैं. लेकिन कांग्रेस का ये मजाक तब उल्टा पड़ गया जब तमिलनाडु भाजपा प्रमुख के.अन्नामलाई ने एक तस्वीर साझा की. इस तस्वीर में अभिनेत्री स्वरा भास्कर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को गुलाब देते नज़र आ रही हैं.
अभिनेत्री स्वरा भास्कर और राहुल गांधी की ये तस्वीर कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान की है. इस तस्वीर को साझा करते हुए भाजपा नेता ने सवाल किया, राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर से गुलाब स्वीकार किया और उनके साथ पदयात्रा की, इसके बारे में आपकी क्या राय है? तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, ‘आपके प्रिय नेता एक ऐसी अभिनेत्री से गुलाब के फूल लेते हुए घूम रहे थे, जो भारत विरोधी ताकतों का समर्थन करने के लिए जानी जाती है। अब आप परेशान हैं क्योंकि मनोरंजन उद्योग में राष्ट्रवादी आवाजें भाजपा को चुन रही हैं!’
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “