The Legend of Maula Jatt : चोरी छिपे पाकिस्तानी फिल्म देखने पहुंचे Karan Johar?

नई दिल्ली : दुनिया भर में यदि इस समय किसी फिल्म का बोलबाला है तो वह है पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की फिल्म The Legend of Maula Jatt. जहां फिल्म ने कई बॉलीवुड फिल्मों की भी कमाई रोक दी है. इसी कड़ी में अब सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि ये करण जौहर हैं जो फवाद खान की फिल्म देखने के लिए सिनेमा घर पहुंचे हैं.

यूज़र्स ने किया इनकार

ये तस्वीर पाकिस्तानी वेबसाइट द करंट पीके द्वारा शेयर की गई हैं.जिसमें बॉलीवुड प्रोड्यूसर करण जौहर जैसा दिखाई देने वाला एक शख्स सिनेमा घर में बैठा दिखाई दे रहा है. तस्वीर साइड से ली गई है इससे ये साफ़ नहीं कहा जा सकता है कि ये करण जौहर ही हैं. लेकिन तस्वीर को लेकर इसी तरह के दावे सामने आ रहे हैं. इसी तरह की एक और तस्वीर एक और सोशल मीडिया यूज़र ने शेयर की है जिसका कैप्शन है, ‘करण जौहर मौला जट्ट देख रहे हैं.’ इन तस्वीरों ने कई यूज़र्स को एक्साइटेड किया वहीं कई यूजर्स इस बात से इनकार भी किया है कि ये करण जौहर हैं. एक यूज़र ने कमेंट किया, ‘ये वो नहीं हैं’ तो वहीं दूसरा लिखता है, ‘उनके पास पैसा कम नहीं है जो वो सिनेमा जाएं.’ इसी तरह के कमेंट्स पोस्ट पर देखे जा सकते हैं.

 

ज़्यादा स्क्रीन और कमाई कम

फिल्म अब तक की सबसे बड़ी पाकिस्तानी फिल्म है जिसने दुनिया भर के कई प्रशंसकों से तारीफे बटोरी हैं. 13 अक्टूबर को रिलीज़ हुई इस फिल्म का खुमार पर्दों से उतर ही नहीं रहा है. पाकिस्तानी मीडिया की मानें तो ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ ने रिलीज़ के 13 दिन बार UK में महज 56 स्क्रीनों से करीबन 38.5 लाख रुपये का बिज़नेस कर लिया है. हालांकि इसी दिन 83 स्क्रीन से रिलीज़ हुईं अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​की फिल्म ‘थैंक गॉड’ ने महज 16 लाख रुपये ही अपने नाम किए हैं. वहीं 95 स्क्रीन्स से अक्षय कुमार की ‘राम सेतु’ ने 13.6 लाख रुपये का बिज़नेस किया.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

Fawad Khanhumaima malickhumza ali abbasikaran joharKaran Johar spotted watching the legend of maula jattKaran Johar watches the legend of maula jatt in theatreMahira Khanpakistani film The Legend Of Maula Jattthe legend of maula jattthe legend of maula jatt box office
विज्ञापन