भोपाल। मध्य प्रदेश के धार जिलें में कारम नदी पर बने डैम से पानी निकालने का काम जारी है। बाढ़ की आशंका और किसी प्रकार की अनहोनी को रोकने के लिए आसपास के कई गांव को खाली करा लिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है अभी स्थिति नियंत्रण में है।
बताया जा रहा है कि कारम नदी के बांध में आए लीकेज की वजह से किसी भी प्रकार की अनहोनी और बड़ी घटना को रोकने के लिए प्रशासन विभिन्न स्थानों से डैम का पानी निकाल रहा है। जिससे डैम को टूटने से रोका जा सके। डैम अचानक से ना टूट जाए या उसको धंसने से रोकने के लिए विशेषज्ञों की टीम मरम्मत का काम भी कर रही है।
धार ज़िले के कारम बांध की समस्या को लेकर मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि अभी 15 MCM पानी है, उसको कम करने को कोशिश कर रहे हैं। जब पानी 10-11 MCM पर आ जाएगा तब हम निश्चिंत हो जाएंगे। हम सफलता के नजदीक हैं।
तुलसी सिलावट ने आगे कहा कि मामले में एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन कर दिया गया है। मैं सभी बिंदुओं की समीक्षा करूंगा और जो भी दोषी पाया जाएगा उसे खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम धार ज़िले के कारम बांध पर नजर रखे हुए हैं। जनता पूरी तरह से सुरक्षित हो इसके लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है। स्थिति अभी नियंत्रण में है।
बांध को बचाने के लिए धार में डेरा जमाए मध्य प्रदेश प्रशासन के अधिकारियों ने बताया है कि किसी भी अनहोनी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने और व्यवस्था को संभालने के लिए एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की टीमें मौजूद हैं। उनके साथ पुलिस प्रशासन और राजस्व प्रशासन की भी कई टीमें मौके पर मौजूद हैं।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…