नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदया के घर पर छापेमारी के बाद से सियासत गरमा गई है। दरअसल, बीते दिन यानी शुक्रवार को डिप्टी सीएम सिसोदिया के घर पर आबकारी नीति को लेकर सीबीआई ने रेड मारी थी। इसी बीच राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने सीबीआई और बीजेपी पर जमकर हमला बोला है।
बता दें कि कांग्रेस के पूर्व नेता कपिल सिब्बल ने सीबीआई की आलोचना करते हुए कहा कि, जांच एजेंसी सीबीआई अब बिना पिंजरे की तोता हो गई है। जो मालिक कहता है, तोता वही करता है।
पूर्व मंत्री कपिल सिब्बल ने आगे कहा कि सीबीआई पिंजरे में कैद तोता था. मगर अब वह आजाद हो गय़ा है। अब ये तोता बिना पिंजरे का हो गया है। जिसके भगवा रंग के पंख लग गए है। इसके पंख ईडी है। उसे जो मास्टर कहता है, तोता वही करता है।
गौरतलब है कि राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने एक तरफ जहां सीबीआई छापेमारी के मामले में आम आदमी पार्टी और मनीष सिसोदिया का बचाव किया तो वहीं दिल्ली के सीएम केजरीवाल के शान में तारीफ के कसीदे पढ़ दिए. उन्होंने कहा कि अब जब केजरीवाल का उदय हो रहा है, तो ये बीजेपी के अस्थिर करने का समय है. इसके साथ ही उन्होंने सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय को सरकार के हाथ की कठपुतली बताया है.
बता दें कि दिल्ली के डिप्टी सीएम ने कहा कि मैं व्यक्तिगत तौर पर सीबीआई अधिकारियों का धन्यवाद करना चाहता हूं. जिन्होंने मेरे साथ अच्छे ढंग से व्यवहार और जांच की। उन्होंने कहा कि कोई अपने घर में सीबीआई नहीं चाहता लेकिन मुझे उनका व्यवहार अच्छा लगा. विवादित आबकारी नीति पर सिसोदिया ने कहा कि यह नीति देश की सबसे बेस्ट एक्साइज पॉलिसी है.
राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर! डॉक्टर्स ने दे दिया जवाब, बस दुआओं का सहारा
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…