कपिल सिब्बल का सीबीआई जांच एजेंसी पर हमला, कहा- पिंजरे में बंद तोता खुल गया…

 

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदया के घर पर छापेमारी के बाद से सियासत गरमा गई है। दरअसल, बीते दिन यानी शुक्रवार को डिप्टी सीएम सिसोदिया के घर पर आबकारी नीति को लेकर सीबीआई ने रेड मारी थी। इसी बीच राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने सीबीआई और बीजेपी पर जमकर हमला बोला है।

क्या बोले सिब्बल

बता दें कि कांग्रेस के पूर्व नेता कपिल सिब्बल ने सीबीआई की आलोचना करते हुए कहा कि, जांच एजेंसी सीबीआई अब बिना पिंजरे की तोता हो गई है। जो मालिक कहता है, तोता वही करता है।

मास्टर की सुनता है तोता

पूर्व मंत्री कपिल सिब्बल ने आगे कहा कि सीबीआई पिंजरे में कैद तोता था. मगर अब वह आजाद हो गय़ा है। अब ये तोता बिना पिंजरे का हो गया है। जिसके भगवा रंग के पंख लग गए है। इसके पंख ईडी है। उसे जो मास्टर कहता है, तोता वही करता है।

केजरीवाल की तारीफ की

गौरतलब है कि राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने एक तरफ जहां सीबीआई छापेमारी के मामले में आम आदमी पार्टी और मनीष सिसोदिया का बचाव किया तो वहीं दिल्ली के सीएम केजरीवाल के शान में तारीफ के कसीदे पढ़ दिए. उन्होंने कहा कि अब जब केजरीवाल का उदय हो रहा है, तो ये बीजेपी के अस्थिर करने का समय है. इसके साथ ही उन्होंने सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय को सरकार के हाथ की कठपुतली बताया है.

एक दो दिन में मुझे जेल भेज दिया जाएगा- सिसोदिया

बता दें कि दिल्ली के डिप्टी सीएम ने कहा कि मैं व्यक्तिगत तौर पर सीबीआई अधिकारियों का धन्यवाद करना चाहता हूं. जिन्होंने मेरे साथ अच्छे ढंग से व्यवहार और जांच की। उन्होंने कहा कि कोई अपने घर में सीबीआई नहीं चाहता लेकिन मुझे उनका व्यवहार अच्छा लगा. विवादित आबकारी नीति पर सिसोदिया ने कहा कि यह नीति देश की सबसे बेस्ट एक्साइज पॉलिसी है.

राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर! डॉक्टर्स ने दे दिया जवाब, बस दुआओं का सहारा

Tags

CBIcbi arrest chidambaramcbi chidambaramcbi chiefCBI Courtcbi headquartercbi parrotcbi raidcbi raid on residence of delhi deputy cm manish sisodiacbi remand
विज्ञापन