Advertisement

TGIKS: ‘द कपिल शर्मा शो’ ओटीटी पर दमदार प्रदर्शन लिए तैयार, जानें कौन-कौन से कलाकार होंगे शामिल

मुंबई: भारतीय टेलीविजन पर कॉमेडी नाइट्स विद कपिल और द कपिल शर्मा शो से दर्शकों का दिल जीतने वाले कपिल शर्मा अब ओटीटी पर ऐसे ही कॉमेडी शो में नजर आएंगे. दरअसल नेटफ्लिक्स पर उनके नए शो की घोषणा की गई है. बता दें कि कपिल शर्मा के नए शो का नाम ‘द ग्रेट इंडियन […]

Advertisement
TGIKS: ‘द कपिल शर्मा शो’ ओटीटी पर दमदार प्रदर्शन लिए तैयार, जानें कौन-कौन से कलाकार होंगे शामिल
  • March 1, 2024 7:44 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

मुंबई: भारतीय टेलीविजन पर कॉमेडी नाइट्स विद कपिल और द कपिल शर्मा शो से दर्शकों का दिल जीतने वाले कपिल शर्मा अब ओटीटी पर ऐसे ही कॉमेडी शो में नजर आएंगे. दरअसल नेटफ्लिक्स पर उनके नए शो की घोषणा की गई है. बता दें कि कपिल शर्मा के नए शो का नाम ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ है, और इसकी शुरुआत 30 मार्च को होगी. इस शो के लिए एक घोषणा वीडियो भी प्रकाशित किया गया है. लोगों को ये बेहतरीन वीडियो बहुत पसंद आ रहा है.

शानदार प्रमोशनल वीडियोAli Asgar EXCLUSIVE On Quitting The Kapil Sharma Show: “My Character Was Not Progressing..."

इस वीडियो की शुरुआत में कपिल सोचते हैं कि टाइटल का खुलासा कैसे किया जाए. हालांकि बाद में हर किसी को अपने-अपने विचार मिलते हैं. अब ये देखना वाकई दिलचस्प होगा कि, इस शानदार प्रमोशनल वीडियो में सुनील ग्रोवर भी अपने स्टाइल का तड़का लगा रहे हैं. साथ ही कपिल के ग्रेट इंडिया शो में हर हफ्ते प्रमुख हस्तियां मेहमान के रूप में शामिल होने वाली हैं, और 2017 में अपने लड़ाई के बाद पहली बार कपिल और सुनील ग्रोवर एक साथ नजर आने वाले है. दोनों को एक साथ देखने के लिए फैंस बहुत उत्साहित हैं.

ये कलाकार भी होंगे शामिलThe kapil Sharma Show Returns: कपिल शर्मा इस दिन से टीवी पर कर रहे हैं वापसी, इस नए एक्टर की हो रही एंट्री - the kapil sharma show returns kapil sharma show

बता दें कि शो में कपिल के साथ कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, अर्चना पूरन सिंह, सुनील ग्रोवर और राजीव ठाकुर नजर आएंगे. साथ ही 30 मार्च से लोग इसे हर हफ्ते नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे. इस इवेंट में कपिल शर्मा ने सीरीज के बारे में बात करते हुए कहा कहा है कि ‘नेटफ्लिक्स पर नया घर ढूंढना हमारे लिए सबसे अच्छी चीजों में से एक था’, अब हम सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करने के लिए उत्सुक हैं.

Amazon AI Case: लेखक ने अमेजन के खिलाफ कॉपीराइट उल्लंघन का मामला दर्ज कराया, एआई के दुरुपयोग का दावा

Advertisement