मुंबई: पॉपुलर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा की आज देशभर में करोड़ों चाहने वाले है. इतना ही नहीं कपिल शर्मा आज के वक्त में भारत के सबसे महंगे कलाकार में से एक माने जाते हैं. कॉमेडियन के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ पर सेलेब्स अक्सर अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचते हैं. बता दें कि हाल ही में कपिल शर्मा की फिल्म Zwigatto भी रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों का ठीक-ठाक रिस्पांस मिला था. वहीं कपिल शर्मा सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव नजर आते हैं और यहां अक्सर अपने फैंस के लिए नई-नई पोस्ट शेयर करते हैं. इसी के चलते उनका एक लेटेस्ट वीडियो इस समय सुर्खियों में है.
कपिल शर्मा का एक लेटेस्ट वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में वो रैंप वॉक करते नजर आ रहे हैं. खास बात यह है कि इस रैंप वॉक को वे अकेले नहीं, बल्कि अपनी लाडली बेटी अनायरा के साथ कर रहे हैं. वीडियो को विरल भयानी के पेज से शेयर किया गया है. इतना ही नहीं इस वायरल वीडियो में पिता-बेटी को एक जैसे ब्लैक ऑउटफिट में ट्विनिंग करते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कपिल अपनी बेटी अनायरा का हाथ पकड़कर स्टेज पर आते हैं. साथ ही वे नन्ही अनायरा से सभी को हाय बोलने को कहते हैं. वहीं दूसरी तरफ अनायरा भी कपिल शर्मा के इंस्ट्रक्शन को ठीक से फॉलो करती हैं.
वहीं सोशल मीडिया पर भी कपिल शर्मा और उनकी बेटी अनायरा के इस वायरल वीडियो पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. इतना ही नहीं ज्यादातर लोग कपिल की बेटी अनायरा को बिग बॉस के मशहूर कंटेस्टेंट अब्दु रोजिक से कंपेयर कर रहे हैं. दरअसल लोगों का कहना है कि अनायरा, अब्दु रोजिक की बहन लग रही हैं.
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…