नई दिल्ली. दिल्ली आम आदमी पार्टी सरकार में एक बार फिर आपस में ही हलचल शुरू गई है. केजरीवाल की आप से बागी हो गए विधायक कपिल मिश्रा ने दिल्ली के मुंख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की विधानसभा में कम उपस्थिति को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका डाली है जिसे HC ने स्वीकार कर लिया है. इस मामले में मंगलवार (12जून) को सुनवाई होगी. बता दें ये पहला मौका जब अपने ही मुख्यमंत्री के खिलाफ किसी एमएलए के तरफ से इस तरह की याचिका दायर की गई है
इस याचिका में कहा गया है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की विधानसभा में उपस्थिति 10 फीसदी से भी कम है. जिसके बाद दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल की सेलेरी काटने की मांग की है. कपिल मिश्रा ने इस याचिका में कहा कि अरविंद केजरीवाल विधानसभा में की महत्वपूर्ण मुद्दों पर अनुपस्थित रहे हैं. इतना ही नहीं दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने और सीलिंग के मुद्दे पर आयोजित विशेष सेशन में भी वह नदारद रहे थें.
कपिल मिश्रा ने सीएम केजरीवाल पर जन के मत का अपमान करने का आरोप लगाया है उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल महत्वपूर्ण मुद्दों पर सिर्फ दो घंटे के लिए मौजूद रहे हैं. इतना ही नहीं कपिल मिश्रा ने कहा कि अगर उनका ऐसा करना लगातार जारी रहता है तो उनका वेतन काटा जाना चाहिए. गौरतलब है कि दिल्ली की आप सरकार में कपिल मिश्रा को जल संसाधन मंत्रालय सौंप रखा था लेकिन परसेंटेशन देकर कपिल मिश्रा ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और शहरी विकास मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. जिसके बाद उनसे मंत्रालय छीन लिया गया.
अरविंद केजरीवाल ने दिया LG दिल्ली छोड़ो नारा, 01 जुलाई को आम आदमी पार्टी की पूर्ण राज्य महारैली
कांग्रेस की हार पर हारः राहुल गांधी नहीं, ये हैं जिम्मेदार!
कई बार फिल्मी दुनिया के सीन असल जिंदगी में भी देखने को मिलते हैं. लेकिन…
प्रीतिश नंदी का 73 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली है। प्रीतिश के…
केरल के मलप्पुरम जिले की एक मस्जिद में आयोजित वार्षिक उत्सव के दौरान एक हाथी…
27 वर्षीय बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा की न्यूयॉर्क शहर के एक रेस्तरां में रात…
कैलिफोर्निया राज्य में आने वाले लॉस एंजिलिस के तीन जंगलों में यह आग लगी है।…
स्टंट करते समय सुरक्षा पर ध्यान न देना खतरनाक हो सकता है। हाल ही में…