नई दिल्ली. दिल्ली आम आदमी पार्टी सरकार में एक बार फिर आपस में ही हलचल शुरू गई है. केजरीवाल की आप से बागी हो गए विधायक कपिल मिश्रा ने दिल्ली के मुंख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की विधानसभा में कम उपस्थिति को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका डाली है जिसे HC ने स्वीकार कर लिया है. इस मामले में मंगलवार (12जून) को सुनवाई होगी. बता दें ये पहला मौका जब अपने ही मुख्यमंत्री के खिलाफ किसी एमएलए के तरफ से इस तरह की याचिका दायर की गई है
इस याचिका में कहा गया है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की विधानसभा में उपस्थिति 10 फीसदी से भी कम है. जिसके बाद दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल की सेलेरी काटने की मांग की है. कपिल मिश्रा ने इस याचिका में कहा कि अरविंद केजरीवाल विधानसभा में की महत्वपूर्ण मुद्दों पर अनुपस्थित रहे हैं. इतना ही नहीं दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने और सीलिंग के मुद्दे पर आयोजित विशेष सेशन में भी वह नदारद रहे थें.
कपिल मिश्रा ने सीएम केजरीवाल पर जन के मत का अपमान करने का आरोप लगाया है उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल महत्वपूर्ण मुद्दों पर सिर्फ दो घंटे के लिए मौजूद रहे हैं. इतना ही नहीं कपिल मिश्रा ने कहा कि अगर उनका ऐसा करना लगातार जारी रहता है तो उनका वेतन काटा जाना चाहिए. गौरतलब है कि दिल्ली की आप सरकार में कपिल मिश्रा को जल संसाधन मंत्रालय सौंप रखा था लेकिन परसेंटेशन देकर कपिल मिश्रा ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और शहरी विकास मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. जिसके बाद उनसे मंत्रालय छीन लिया गया.
अरविंद केजरीवाल ने दिया LG दिल्ली छोड़ो नारा, 01 जुलाई को आम आदमी पार्टी की पूर्ण राज्य महारैली
कांग्रेस की हार पर हारः राहुल गांधी नहीं, ये हैं जिम्मेदार!
टीम इंडिया चैंपियंस ट्राफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने के लिए राजी नही है.…
बिहार के मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल से एक बड़ी घटना सामने आई है.बच्ची पेट दर्द…
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार प्रदूषण और ठंड बढ़ती जा रही है. मंगलवार रात को…
छंटनी को लेकर वाशिंगटन में 2200 कर्मचारियों को नोटिस भी जारी किया गया है। साउथ…
महाराष्ट्र में जहां सभी 288 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. वहीं, झारखंड में…
सरफराज खान ने इसी साल टेस्ट के जरिए भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू…