कानपुर, कानपुर हिंसा में शामिल आरोपियों के नज़दीकियों के अवैध बिल्डिंग पर अब बाबा का बुलडोजर चलना शुरू हो गया है. आज मुख्य साजिशकर्ता के नजदीकी और उसके फाइनेंसर की बहुमंजिला इमारत पर बुलडोजर चल रहा है. शहर के वीवीआईपी इलाके में बने इस अवैध बहुमंजिला इमारत को गिराने के लिए कई जेसीबी मशीनों को बुलाया गया है, वहीं इसके इतर सुरक्षा के व्यापक इंतज़ामात भी किए गए हैं.

स्वरूप नगर में चल रही कार्रवाई

कानपुर के स्वरूप नगर बेनाझाबर स्थित मुख्य मार्ग केडीए का बाबा का बुलडोज़र एक्शन में है, यह 5 मजिला इमारत इश्तियाक की है, जो बेनाझाबर मोती झील के निकट है. मुख्य मार्ग पर बनी इस बहुमंजिला इमारत को गिराया जा रहा है. यह इमारत पूरी तरह से कमर्शियल है,जिसमें व्यापारिक गतिविधियां संचालित करने की योजना थी, लेकिन अब इस इमारत को ध्वस्त किया जा रहा है.

भारी पुलिस फ़ोर्स तैनात

इस मौके पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं, वहीं भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ आरएएफ की भी तैनाती की गई है. बीते शुक्रवर 3 जून को जुम्मे की नमाज के बाद नई सड़क पर बवाल हुआ था, जिसमें मुख्य साजिशकर्ता के रूप में हयात हाशमी का नाम आया था. इस घटना के बाद से ही बुलडोजर चलने की खबर आ रही थी, बता दें बीते शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद केडीए एक्शन में आया और स्वरूप नगर बेनाझाबर के पास स्थित पांच मंजिला इमारत को गिराने की कार्रवाई शुरू कर दी.

बीते 3 जून को जब उपद्रव हुआ था तो अवैध रूप से 50 से 100 वर्गमीटर क्षेत्रफल में छह-सात मंजिला इमारतों से भी पत्थरबाज़ी की गई थी, पुलिस-प्रशासनिक अफसरों ने ऐसी इमारतें चिह्नित कर केडीए को सुचना भी भेज दी है, खास तौर पर चंद्रेश्वर हाते के बगल में जो ऊंची अवैध इमारतें बनाई गई हैं वो बुलडोज़र के निशाने पर है. इन इमारतों से हाता पूरी तरह घिरा है, हाते में रहने वाले लोगों ने भी इमारतों पर कार्रवाई करने के लिए शिकायत की थी.

 

राज्यसभा चुनाव: कार्तिकेय शर्मा ने पलटी बाजी, अजय माकन को हराया