कानपुर। कानपुर के चकेरी में रहने वाली महिला अपने परिवार के साथ चिड़ियाघर में घूमने गई थी, वहां पर उसने जैसे ही ट्रेन के अंदर बैठना शुरू किया, उसी समय एक ऐसा हादसा हुआ जिसने सब लोगो का दिल दहला दिया। ट्रेन से गिरने से महिला की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक जैसे ही महिला ट्रेन में बैठी वैसे हे ट्रैन के ड्राइवर ने ट्रेन चला दी, जिसके कारण महिला गिरकर पटरी पर पहुंच गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला की बेटी ने इस हादसे के लिए चिड़ियाघर के ट्रेन के ड्राइवर को जिम्मेदार ठहराया है।
महिला की बेटी अदिति ने बताया कि उसकी मां ट्रेन में बैठने जा रही थी तभी ड्राइवर ने ट्रेन चला दी। इससे मां ने अपना नियंत्रण खो दिया और अचानक से नीचे गिर गई। उसने आगे बताया कि मैंने कई बार ड्राइवर को आवाज़ लगाई लेकिन उसने एक बार भी मेरी आवाज़ नहीं सुनी और ट्रेन भी नहीं रोकी, मेरी आंखों के सामने मेरी मां को ट्रेन कुचलती हुई चली गई।
इस घटना को लेकर वहां के एसीपी अकमल खान ने कहा कि महिला अपने परिवार के साथ घूमने गई थी। उसी समय ट्रेन से गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को इसके बाद हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमॉटर्म के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद महिला की बॉडी को उनके परिवार को दिया जाएगा।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव