उत्तर प्रदेश के कानपुर में अजीबोगरीब फतवा जारी हुआ है. जिसमें अंगदान करने को हराम बताया गया है. ये फतवा कानपुर के रहने वाले अरशद मंसूर के खिलाफ फतवा जारी किया गया है. जबकि अरशद का कहना है कि वो समाज कल्याण का काम करना चाहते हैं.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के कानपुर में मुस्लिम महिलाओं के चुस्त बुर्के पहनने, जींस पहनने, बाल कटवाने, स्टेज शो, आईब्रो बनाने करने जैसे कई फतवो के बाद अब एक और अनोखा फतवा जारी हुआ है. मुस्लिम धर्मगुरुओं ने एक बार फिर अजीबोगरीब फतवा जारी कर कहा कि इस्लाम में अंगदान करना हराम है. ये फतवा कानपुर के अरशद मंसूरी के खिलाफ जारी किया गया था. जिसके बाद अरशद मंसूरी ने पुलिस में शिकायत मिल रही हैं उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज की है कि उन्हें लगातार जान से मारने की लगातार धमकी मिल रही है.
अरशद मंसूर ने मीडिया को बताया कि ‘मैं समाज के कल्याण के लिए इस बेहतर कदम समझता है. मैं मुस्लिम समाज को समझाना चाहता हूं कि अंग दान करने का क्या महत्व है. मुझे पता चला कि मुस्लिम धर्मगुरुओं ने मेरे खिलाफ फतवा जारी किया है. जिसमें बताया गया है कि इस्लाम व मुस्लिम धर्म में अंगदान करना हराम है. साथ ही उन्होंने मेरा समाज से बहिष्कार करने के लिए भी कहा है. लेकिन मेरा मानना है कि से मौलाना ढोंगी है. लोगों के हित में काम करना सबसे बड़ा धार्मिक कर्म है’ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अरशद पेशे से प्रोफेसर हैं जो अपने देहांत के बाद अंगदान करना चाहते हैं.
दूसरी तरफ मौलाना हनीफ बरकाती ने कहा, ‘अरशद ने मुझसे खुद पूछा था कि अंगदान करना कितना सही है कितना नहीं. जिस पर मैंने सही बात बताई थी. मैंने बताया था कि यहां इस पर पाबंदी है और जो भी इंसान जो अल्लाह की कही बात को नहीं मानता, उसके मुस्लिम होने पर शक है. ऐस इंसान केवल इस्लाम को बदनाम व कलंकित कर रहा है.
I've pledged my organs for the welfare of the society & also because I want the people from Muslim community to do the same. I came to know a fatwa has been issued against me for doing so. Fatwa says that donating organs is not allowed in Islam: Arshad Mansuri #Kanpur pic.twitter.com/wsA8Ycpsc9
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 16, 2018
मौलाना का गिरिराज सिंह को जवाब, राम के नहीं, मोहम्मद साहब के वंशज हैं मुसलमान
प्रिया प्रकाश वारियर की फिल्म ओरु अडार लव के निर्देशक को हैदराबाद पुलिस ने भेजा नोटिस
झारखंड की योग सिखाने वाली टीचर को जान से मारने की धमकी और जारी किया फतवा