उत्तर प्रदेश: यूपी में कानपुर के एक इलाके से मारपीट का हैरान करने वाला मामला आ रहा है. यंहा पर शादी के पहले दिन एक छोटी सी बात से गुस्साए शौहर ने अपनी बीवी की जमकर पिटाई कर दी. गौरतलब है कि सुहागरात पर दुल्हन के सो जाने से गुस्साए दूल्हे ने उसे लात घूसे व बेल्ट से पीटकर घायल कर दिया।
दुल्हन के पिता की सूचना पर पुलिस दूल्हे को थाने ले गई। जहां दोनों पक्ष के बीच समझौते की बात चल रही है। थाना क्षेत्र मंगलपुर के एक गांव की युवती का वहीं के निवासी युवक के साथ सोमवार को निकाह हुआ था। रात करीब 8 बजे दुल्हन की विदाई हुई और वह दूल्हे के घर चली गई। रात में दुल्हन को नींद आ गई। इसी बात से खफा दूल्हे ने उसे लात घूसे व बेल्ट से बुरी तरह पीट-पीट कर घायल कर दिया। सुबह दुल्हन की सूचना पर उसके पिता ने मंगलपुर थाने में घटना की सूचना दी।
इस पर गांव की पुलिस दूल्हे को थाने ले आई। थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत पर युवक को थाने लाया गया था। दोनों पक्षों में समझौते की बात चल रही है। अभी किसी पक्ष की ओर से शिकायत दर्ज नहीं की गई है।