Inkhabar logo
Google News
Kannauj Case: हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव की अवैध संपत्ति पर चलेगा बुलडोजर, टीम कर रही जांच

Kannauj Case: हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव की अवैध संपत्ति पर चलेगा बुलडोजर, टीम कर रही जांच

लखनऊ: यूपी के कन्नौज (Kannauj Case) में हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव उर्फ मुन्ना यादव की अवैध संपत्तियों की जांच के लिए राजस्व टीम उसके गांव पहुंच चुकी है. अब जल्द ही उसकी अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चल सकता है. जानकारी दे दें कि राजस्व विभाग की टीम मुन्ना यादव की सारी संपत्ति को सरकारी कागजों से मिला रही है. इस जांच के नतीजे आने के बाद एक्शन लिया जाएगा.

अशोक यादव की हुई गिरफ्तार

बता दें कि सोमवार (25 दिसंबर) की शाम थाना बिशनगढ़ के गांव धरनी धरपुर नगरिया में हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव (Ashok Yadav Kannauj Case) को पुलिस गिरफ्तार करने गई थी. इस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग हुई है. इसमें सिपाही सचिन राठी की जांघ में गोली लग गई और उनकी मौत हो गई. पुलिस की तरफ से हुई फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव और उसके बेटे के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस पर चलाई गोली

बता दें कि गोलीबारी करने के बाद अशोक अपने बेटे के साथ भाग रहा था. जब पुलिस ने उन्हें रुकने के लिए कहा तो, उन्होंने फिर से पुलिस पर फायरिंग की. जिसके बाद पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर और उसके बेटे के पैर में गोली मारी. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उनके पास से दो तमंचे और घर से एक डबल बैरल राइफल बरामद किया. इसके बाद पुलिस ने अशोक की पत्नी को भी हिरासत में लिया है.

फायरिंग में सिपाही शहीद

हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव की फायरिंग में सिपाही सचिन राठी की मृत्यु हो गई है. उनके जांघ में गोली लगने के बाद उन्हें कानपुर में इलाज के लिए लाया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. बता दें कि सिपाही सचिन की शादी दो महीने बाद होने वाली थी. एक सिपाही के साथ उनकी मंगनी हुई थी. पर शादी के पहले ही वो शहीद हो गए.

यह भी पढ़ें: Jaipur Uma Murder Case: जयपुर में बहस के बाद सिरफिरे ने दो लोगों पर चढ़ा दी कार, लड़की की हुई मौत

Tags

Ashok Yadav Kannauj Casebikru kandBikru NewsConstable Diedhindi newsHistory Sheeter FiringIndia News In HindiinkhabarKannauj CaseKannauj Case updatekannauj crimeKannauj Crime Newskannauj newsKannauj Policekanpur newsNews in Hindipolice firing
विज्ञापन