Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कंझावला कांड: अंजलि के परिवार से मिले सिसोदिया, बोले- ‘ये दरिंदगी है, देंगे सरकारी नौकरी’

कंझावला कांड: अंजलि के परिवार से मिले सिसोदिया, बोले- ‘ये दरिंदगी है, देंगे सरकारी नौकरी’

नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज कंझावला केस की पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की है। इस दौरान उनके साथ आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और विधायक सौरभ भारद्वाज भी मौजूद रहे। बता दें कि पीड़िता का परिवार अभी मामा के घर मंगोलपुरी में मौजूद है। मंगोलपुरी में ही मृतक अंजली […]

Advertisement
(मनीष सिसोदिया)
  • January 4, 2023 2:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज कंझावला केस की पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की है। इस दौरान उनके साथ आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और विधायक सौरभ भारद्वाज भी मौजूद रहे। बता दें कि पीड़िता का परिवार अभी मामा के घर मंगोलपुरी में मौजूद है। मंगोलपुरी में ही मृतक अंजली के परिवार से मिलने के लिए मनीष सिसोदिया वहां पहुंचे।

मनीष सिसोदिया ने ये कहा

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पीड़िता के परिवार से मुलाकात करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये घटना बहुत दु:खद है। आज मैं परिवार से मिला। लड़की की मां के इलाज में भी जो भी जरूरत होगी वो दिल्ली सरकार की तरफ से करवाया जाएगा। सरकार की तरफ से 10 लाख की सहायता दी जा सकती है इसकी मुख्यमंत्री ने घोषणा की है।

किसी एक को नौकरी देंगे

मनीष सिसोदिया ने कहा कि परिवार की मांग थी कि उनके परिवार में से एक को नौकरी दी जाए। हम जल्द उन्हें रोजगार दिलाने की कोशिश करेंगे। मैंने अपने विधायक और पार्षदों को सामाजिक रूप से भी तुरंत मदद करने को कहा है।

5 लोगों की हुई है गिरफ्तारी

बता दें कि इस दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई है। जिसमे अमित खन्ना, दीपक खन्ना, मिथुन, कृष्ण और मनोज मित्तल शामिल हैं। गौरतलब है कि हादसे के बाद स्कूटी सवार लड़की का शव गाड़ी में फंस गया और करीब 13 किलोमीटर तक घसीटा गया था।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement