Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Kanjhawala Horror : पीड़िता को छोड़कर क्यों भागी सहेली? पुलिस को बताया

Kanjhawala Horror : पीड़िता को छोड़कर क्यों भागी सहेली? पुलिस को बताया

नई दिल्ली : दिल्ली के कंझावला मामले ने दिल्ली समेत पूरे देश के दिल को दहला दिया है. नए साल की रात हुई इस वारदात पर सीधा केंद्र गृह मंत्रालय की नज़र है. इस मामले में अब नए-नए खुलासे भी सामने आ रहे हैं जहां पुलिस ने जानकारी दी कि जब एक्सीडेंट हुआ और पीड़िता […]

Advertisement
  • January 3, 2023 4:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : दिल्ली के कंझावला मामले ने दिल्ली समेत पूरे देश के दिल को दहला दिया है. नए साल की रात हुई इस वारदात पर सीधा केंद्र गृह मंत्रालय की नज़र है. इस मामले में अब नए-नए खुलासे भी सामने आ रहे हैं जहां पुलिस ने जानकारी दी कि जब एक्सीडेंट हुआ और पीड़िता की स्कूटी से पाँचों युवको की गाड़ी टकराई थी तो वह अकेली नहीं थी.

डर गई थी पीड़िता की सहेली

मृतका अंजलि सिंह के साथ उसकी सहेली भी उस समय मौजूद थी. अंजलि सिंह की सहेली ने पुलिस को बयान भी दिया है. जहां उसने बताया कि जब स्कूटी और कार की टक्कर हुई, तो मृतका कार की तरफ गिरी लेकिन वह दूसरी ओर जा गिरी. इसके बाद वह अपने घर चली गई. लेकिन सवाल उठ रहे हैं कि आखिर अंजलि के सहेली उस रात एक्सीडेंट के बाद घर क्यों चली गई?

दरअसल पीड़िता की दोस्त ने पुलिस को बताया कि वह इस टक्कर के बाद काफी डर गई थी. इसके बाद उसने किसी को कुछ भी नहीं बताया और वह अपने घर चली गई. बता दें, जब पुलिस ने दिल्ली के उस होटल का सीसीटीवी चेक किया जिससे युवती एक्सीडेंट से ठीक पहले निकली थी तो पाया कि उस समय उसके साथ स्कूटी पर एक लड़की और मौजूद थी. इसके बाद पुलिस ने अपनी जांच को आगे बढ़ाया और अंजलि की सहेली का पता लगाया.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में क्या?

दिल्ली के कंझावला मामले में अब पीड़िता की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. मामले की जांच में जुटी टीम से आईपीएस सागर प्रीत हुड्डा ने मीडिया को बताया कि रिपोर्ट में यौन उत्पीड़न के कोई संकेत नहीं हैं. रिपोर्ट इंगित करती है कि पीड़िता के साथ किसी तरह का यौन हमला नहीं हुआ था. आज हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने पीड़िता की मृत्यु का कारण बताते हुए कहा, सिर, रीढ़, बाएं फीमर, दोनों निचले अंगों में मृत्यु पूर्व चोट के परिणामस्वरूप सदमा और रक्तस्राव हुआ है. इसके अलावा पीड़िता की सभी चोटें वाहन दुर्घटना और घसीटने की ओर इशारा करती हैं.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement