Kanjhawala Horror CCTV : पुलिस की सतर्कता पर सवाल, आरोपियों की गाड़ी के पास से गुजरी PCR वैन

नई दिल्ली : दिल्ली के कंझावला मामले में एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस फुटेज में जो दिख रहा है उससे दिल्ली पुलिस की सतर्कता एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है. जहां वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कंझावला केस के पाँचों आरोपियों की गाड़ी जिस रास्ते से गुजरी थी उसी रास्ते पर कुछ ही देर में पीसीआर वैन को भी देखा गया. इस दौरान का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इस सीसीटीवी फुटेज में साफ़ देखा जा सकता है कि कैसे जिस रास्ते से आरोपियों की कार निकल रही है चंद मिनटों बाद उसी रस्ते से पुलिस की वैन गुजरती है.

सवालों के घेरे में पुलिस?

ऐसे में सवाल पुलिस की सतर्कता पर एक बार फिर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. चंद मिनटों के फासले के बाद पुलिस इतनी बड़ी घटना को भांपने में किस तरह नाकाम हो गई ये सोचने वाली बात है. गौरतलब है कि मामले को लेकर पहले से ही दिल्ली पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया जा चुका है. इस में इस सीसीटीवी फुटेज का सामने आना पुलिस की टेंशन बढ़ा सकता है.

सहेली की विश्वसनीयता पर सवाल

दिल्ली के कंझावला मामले ने दिल्ली समेत पूरे देश के दिल को दहला दिया है. नए साल की रात हुई इस वारदात पर सीधा केंद्र गृह मंत्रालय की नज़र है. इस मामले में अब नए-नए खुलासे भी सामने आ रहे हैं जहां पुलिस ने जानकारी दी कि जब एक्सीडेंट हुआ और पीड़िता की स्कूटी से पाँचों युवको की गाड़ी टकराई थी तो वह अकेली नहीं थी. उसके साथ उसकी सहेली भी थी जो टक्कर लगने के बाद डरकर घर चली गई थी. हालांकि अंजलि की सहेली निधि के इस बयान की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठने लगे हैं. पीड़िता की सहेली के बयान को लेकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल का भी बयान सामने आया था. उन्होंने निधि (पीड़िता की सहेली) के बयान को लेकर कई सवाल उठाए हैं.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

delhi kanjhawaladelhi kanjhawala casedelhi kanjhawala newskanjhawal sultanpuri accidentKanjhawalakanjhawala accidentkanjhawala accident cctvkanjhawala aerea videoKanjhawala casekanjhawala delhi accident
विज्ञापन