नई दिल्ली : कंझावला मामले के पाँचों दोषियों को आज रोहिणी कोर्ट में पेश किया गया. जहां पुलिस ने आरोपियों को चार दिन की और न्यायिक हिरासत में भेजा है. अगले चार दिन तक कंझावला मामले के सभी आरोपी पुलिस की हिरासत में रहेंगे. जहां मामले को लेकर पुलिस इन सभी से पूछताछ करेगी. गौरतलब […]
नई दिल्ली : कंझावला मामले के पाँचों दोषियों को आज रोहिणी कोर्ट में पेश किया गया. जहां पुलिस ने आरोपियों को चार दिन की और न्यायिक हिरासत में भेजा है. अगले चार दिन तक कंझावला मामले के सभी आरोपी पुलिस की हिरासत में रहेंगे. जहां मामले को लेकर पुलिस इन सभी से पूछताछ करेगी. गौरतलब है कि मामले को लेकर आज (5 जनवरी) दिल्ली पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया था कि मामला केवल पांच आरोपियों के इर्द-गिर्द नहीं घूमता है बल्कि इस मामले में दो और लोग शामिल हैं. दूसरी ओर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मामले को देखते हुए CBI जांच की मांग उठाई है. इसके अलावा उन्होंने दिल्ली पुलिस की कार्रवाई को लेकर भी सवाल किए हैं.
#UPDATE | Delhi: Rohini court granted 4 more days of police custody of the five accused in the Kanjhawala death case. https://t.co/wOgx5tURH2
— ANI (@ANI) January 5, 2023
कंझावला मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। मामले की जांच कर रही पुलिस की टीम ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें पुलिस ने बताया कि घटना में दो लोग और शामिल थे और कुल आरोपियों की संख्या 7 है। इस बीच आज अंजलि के परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ न्याय की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया। उन्होंने सुल्तानपुरी थाने के बाद ‘अजंलि को न्याय दो’ के नारे भी लगाए। इस बीच अंजलि के परिजनों ने मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ ‘हत्या की धारा-302’ लगाने की मांग की है। बता दें कि पुलिस ने अभी तक आरोपियों के खिलाफ ‘गैर-इरादतन’ हत्या का केस दर्ज किया है।
स्वाति मालीवाल ने पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा- अभी भी पुलिस ने 13 किमी के सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच नहीं की है. अब तक सभी चश्मदीदों के 164 (सीआरपीसी) बयान दर्ज नहीं किए हैं. इस मामले में अब तक धारा 302 नहीं जोड़ी गई है. पहली कॉल 2.22 बजे महिला के कार में फंसने के बारे में आई थी, लेकिन पुलिस कार्रवाई में 4.15 बजे तक एक नग्न शरीर के बारे में कॉल आने की बात कही गई है.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार