नई दिल्ली : दिल्ली के बाहरी इलाके सुल्तानपुरी में 20 वर्षीय अंजलि के साथ जो हुआ उससे दिल्ली का दिल दहल गया है. 31 दिसंबर और 1 जनवरी के बीच अपने ऑफिस से स्कूटी पर वापस आ रही अंजलि को पहले तो पांच युवकों ने अपनी गाड़ी से टक्कर मारी। इसके बाद पांचों गाड़ी सवार […]
नई दिल्ली : दिल्ली के बाहरी इलाके सुल्तानपुरी में 20 वर्षीय अंजलि के साथ जो हुआ उससे दिल्ली का दिल दहल गया है. 31 दिसंबर और 1 जनवरी के बीच अपने ऑफिस से स्कूटी पर वापस आ रही अंजलि को पहले तो पांच युवकों ने अपनी गाड़ी से टक्कर मारी। इसके बाद पांचों गाड़ी सवार युवक उसे गाड़ी के साथ घसीटते हुए कई किलोमीटर दूर ले गए. इस हादसे ने एक बार फिर दिल्ली को दहला दिया है जहां पुलिस और प्रशासन इस समय कई आरोपों के घेरे में हैं. इसी बीच दिल्ली पुलिस ने मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. आइए जानते हैं क्या कहती है पुलिस.
दिल्ली के स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने अपना बयान दिया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस ने बताया कि युवती को गाड़ी के साथ 10 से 12 किमी तक घसीटा गया. कोकार से मोड़ आया तो गाड़ी से लड़की की बॉडी अलग हुई थी. आरोपी नशे में थे या नहीं इस बात की जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया है कि मामले की जांच के लिए मेडिकल बोर्ड बनाया जाएगा. साथ ही दोनों गाड़ियों की फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है
मेडिकल रिपोर्ट, फॉरेंसिक और लीगल टीम की रिपोर्ट भी आने का इंतज़ार है जिसके आधार पर कार्रवाई होगी. पीड़ित परिवार पुलिस के संपर्क में है. फिलहाल सभी आरोपियों को तीन दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है. धारा 279, 304, 120 बी के तहत इस मामले में पांचों के खिलाफ केस दर्ज़ किया गया है. पुलिस का कहना है कि फिलहाल आरोपियों के खिलाफ सबूत जुटाए जा रहे हैं. पुलिस ने बताया कि हादसे के समय दीपक खन्ना कार को ड्राइव कर रहा था जो ग्रामीण सेवा में कार्यरत है.
पुलिस का दावा है कि दिल्ली पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी ने पहले स्कूटी देखी थी. लेकिन मौके पर पीड़िता नहीं मिली थी लें मामले को लेकर दिल्ली पुलिस पर भी कई आरोप हैं. जहां दिल्ली पुलिस पर आरोप है कि पीसीआर वैन में मौजूद पुलिस होश में नहीं थी. पुलिस ने घटना को लेकर चश्मदीद की बात भी नहीं सुनी. चश्मदीद दीपक का कहना है कि शव जब तक कार में फंसा रहा, तब तक लड़के कार को इधर-उधर दौड़ाते रहे. जैसे ही शव गिर गया तो वे उसे छोड़कर फरार हो गए. वहीं रात्रि गश्त के दौरान स्कूटी को दुर्घटनाग्रस्त हालत में देखा था और इसकी जानकारी थाने में 3.53 बजे दी थी.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार