नई दिल्ली। सुल्तानपुरी कांड में एक बड़ा खुलासा हुआ है। मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगी, जिसमें मृतक लड़की के साथ दूसरी लड़की दिखाई दे रही है। फुटेज उस दौरान की है जब मृतिका और उसकी दोस्त होटल से निकलते हैं।
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने इस सीसीटीवी फुटेज की पुष्टि की है। पुलिस ने बताया है कि हादसे के वक्त दूसरी लड़की मृतका के साथ थी। वह घायल हो गई और मौके से भाग गई लेकिन मृतिका का पैर कार में फंस गया, जिसके बाद उसे कई किलोमीटर तक घसीटा गया।
कंझावला मामले को लेकर दिल्ली पुलिस की जांच सवालों के घेरे में है। मृतक लड़की के मामा ने कहा है कि मैं पुलिस की कार्रवाई से सहमत नहीं हूं। डीसीपी ने बताया था कि आरोपी लड़कों ने कुछ भी गलत नहीं किया है। इतना बड़ा हादसा होने के बाद भी वो कह रहे हैं कि कुछ गलत नहीं किया? ये निर्भया से मिलता-जुलता केस है। हम 100 प्रतिशत दावे के साथ कह रहे हैं कि बेटी के साथ कुछ गलत हुआ है। पुलिस ने कार्रवाई में ढिलाई बरती है।
बता दें कि पुलिस को सूचना मिली कि 1 जनवरी को सुबह 3 बजकर 24 मिनट पर एक बलेनो गाड़ी में एक लाश बंधी हुई है। ये गाड़ी कुटुबगड की ओर जा रही है। इसके बाद जानकारी देने वाले ने पुलिस को कार का नंबर भी बताया। सूचना के आधार पर सुबह 4 बजकर 11 मिनट पर गाड़ी को ट्रेस कर लिया गया।
इसी दौरान पुलिस को एक और पीसीआर कॉल मिली, जिसमें कॉलर ने बताया कि कंझावला थाने इलाके में एक लड़की की न्यूड अवस्था में पड़ी हुई बॉडी मिली है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बॉडी को अस्पताल भेजा, जहां पर लड़की को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उनकी गाड़ी का सुल्तानपुरी इलाके में एक स्कूटी से एक्सीडेंट हो गया था। इसी बीच पेट्रोलिंग के दौरान एसएचओ को एक्सीडेंट की हालत में लड़की की स्कूटी भी मिल गई।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
नई दिल्ली: बेंगलुरु के राजाजीनगर में राजकुमार रोड पर स्थित My EV इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम…
आजकल लोगों के ऊपर फेमस होने का भूत इस कदर सवार है कि वह कुछ…
गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली खुद पीएम मोदी को रिसीव करने एयरपोर्ट आए हुए…
नई दिल्ली: अब वाट्सएप के माध्यम से साइबर ठगों द्वारा एपीके फाइल भेजकर निजी सुरक्षा…
असम की हिमंत बिस्वा सरकार ने राज्य में नामकरण करना शुरू कर दिया है। मंगलवार…
नई दिल्ली: झारखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दूसरे चरण का मतदान आज यानी 20…