कंझावला कांड: आरोपियों के बयान में है काफी अंतर, लाई डिटेक्टर टेस्ट करवा सकती है पुलिस

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के कंझावला में अंजलि के मौत के मामले में पुलिस गिरफ्तार सभी आरोपियों का लाई डिटेक्टर टेस्ट करवा सकती है। जानकारी के मुताबिक पांचों आरोपियों के बयान में काफी अंतर है। कुछ आरोपी बता रहे हैं कि उन्हें पता था कि अंजली कार के नीचे आ गई थी, वहीं […]

Advertisement
कंझावला कांड: आरोपियों के बयान में है काफी अंतर, लाई डिटेक्टर टेस्ट करवा सकती है पुलिस

Vaibhav Mishra

  • January 5, 2023 2:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के कंझावला में अंजलि के मौत के मामले में पुलिस गिरफ्तार सभी आरोपियों का लाई डिटेक्टर टेस्ट करवा सकती है। जानकारी के मुताबिक पांचों आरोपियों के बयान में काफी अंतर है। कुछ आरोपी बता रहे हैं कि उन्हें पता था कि अंजली कार के नीचे आ गई थी, वहीं कुछ आरोपियों का कहना है कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी। बताया जा रहा है कि अब कोर्ट से अनुमति लेने के बाद पुलिस इन सभी का लाई डिटेक्टर टेस्ट करवा सकती है।

CCTV फुटेज के जरिए मैपिंग

जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस अब पांचों युवकों के बैक रूट की मैपिंग करने जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस यह मैपिंग करेगी। इसके जरिए यह पता लगाने की कोशिश होगी कि आरोपी कहां से बैठे, वे कहां गए, क्या किया, कार में कौन-कौन बैठा, क्या कार से कोई उतरा भी था, कार में कोई नया शख्स बैठा, मुरथल जाते वक्त कार में कितने लोग थे, कार से कितने लोग वापस आए।

देर रात हुई हाई लेवल मीटिंग

बता दें कि इस मामले को लेकर बुधवार देर रात को दिल्ली पुलिस ने हाई लेवल मीटिंग की। इस मीटिंग में स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा, डीसीपी आउटर हरेंद्र सिंह, एसपी और आउटर दिल्ली की स्पेशल स्टाफ की टीम और कई अन्य पुलिसकर्मी शामिल हुए। ये सभी लोग इस मामले से जुड़े हुए हैं। उधर, दिल्ली पुलिस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विस्तृत रिपोर्ट देने का आदेश दिया है।

31 दिसंबर की रात की है घटना

गौतरलब है कि 31 दिसंबर की देर रात अंजलि अपनी दोस्त निधि के साथ पार्टी करके स्कूटी से घर वापस लौट रही थी। इस बीच एक कार ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी, जिसके बाद वह कार में फंस गई। कार सवार युवकों ने गाड़ी रोकने के बजाय उसे करीब 12 किलोमीटर तक घसीटा। इस दौरान अंजलि की मौत हो गई। उसके शरीर के कई हिस्से अलग हो गए। इस दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई है। जिसमे अमित खन्ना, दीपक खन्ना, मिथुन, कृष्ण और मनोज मित्तल शामिल हैं।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement