Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कंझावला केस: मृतका अंजलि के घर चोरी, परिवार ने निधि पर लगाए आरोप

कंझावला केस: मृतका अंजलि के घर चोरी, परिवार ने निधि पर लगाए आरोप

नई दिल्ली। कंझावला कांड का शिकार बनी अंजलि के घर चोरी की वारदात सामने आई है। बताया गया है कि अंजलि के घर करन विहार में ताला तोड़कर एलसीडी की चोरी हुई है। मृतका की मां ने जहां किसी साजिश की आशंका जाहिर की है। वहीं, अंजलि के बहन ने कहा है कि उसे निधि […]

Advertisement
(मृतका अंजलि)
  • January 9, 2023 11:33 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। कंझावला कांड का शिकार बनी अंजलि के घर चोरी की वारदात सामने आई है। बताया गया है कि अंजलि के घर करन विहार में ताला तोड़कर एलसीडी की चोरी हुई है। मृतका की मां ने जहां किसी साजिश की आशंका जाहिर की है। वहीं, अंजलि के बहन ने कहा है कि उसे निधि के ऊपर शक है। उन्होंने इस चोरी में पुलिस का हाथ होने की भी बात कही है।

पड़ोसी ने परिवार को दी सूचना

जानकारी के मुताबिक रविवार रात करन विहार स्थित अंजलि के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। मृतका यहीं रहा करती थी। चोरी वाली रात में घर में कोई नहीं थी। एक पड़ोसी ने तड़के घर के बाहर देखा कि बल्ब बंद है और घर का गेट खुला हुआ है। इसके बाद उसने अंजलि के परिवार को इसकी सूचना दी।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement