Inkhabar logo
Google News
Kanjhawala Case : घटनास्थल से भागती दिखी अंजलि की सहेली, सामने आया CCTV

Kanjhawala Case : घटनास्थल से भागती दिखी अंजलि की सहेली, सामने आया CCTV

नई दिल्ली : दिल्ली के कंझावला मामले में एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस फुटेज में अंजलि की दोस्त निधि को घटनास्थल से भागते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक युवती सुनसान गली में अकेली हड़बड़ाते हुए भाग रही है. वीडियो के नीचे तारीख भी 1 जनवरी दिखाई दे रही है. और समय दो बजे का दिखाया हुआ है. पुलिस की मानें तो ये वीडियो घटनास्थल से महज 150 मीटर की दूरी का है. वीडियो घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज से मिली है जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

पुलिस वैन का सीसीटीवी

दिल्ली के कंझावला मामले में एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस फुटेज में जो दिख रहा है उससे दिल्ली पुलिस की सतर्कता एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है. जहां वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कंझावला केस के पाँचों आरोपियों की गाड़ी जिस रास्ते से गुजरी थी उसी रास्ते पर कुछ ही देर में पीसीआर वैन को भी देखा गया. इस दौरान का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इस सीसीटीवी फुटेज में साफ़ देखा जा सकता है कि कैसे जिस रास्ते से आरोपियों की कार निकल रही है चंद मिनटों बाद उसी रस्ते से पुलिस की वैन गुजरती है.

सहेली की विश्वसनीयता पर सवाल

दिल्ली के कंझावला मामले ने दिल्ली समेत पूरे देश के दिल को दहला दिया है. नए साल की रात हुई इस वारदात पर सीधा केंद्र गृह मंत्रालय की नज़र है. इस मामले में अब नए-नए खुलासे भी सामने आ रहे हैं जहां पुलिस ने जानकारी दी कि जब एक्सीडेंट हुआ और पीड़िता की स्कूटी से पाँचों युवको की गाड़ी टकराई थी तो वह अकेली नहीं थी. उसके साथ उसकी सहेली भी थी जो टक्कर लगने के बाद डरकर घर चली गई थी. हालांकि अंजलि की सहेली निधि के इस बयान की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठने लगे हैं. पीड़िता की सहेली के बयान को लेकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल का भी बयान सामने आया था. उन्होंने निधि (पीड़िता की सहेली) के बयान को लेकर कई सवाल उठाए हैं.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

Delhi Policekanjhawala accidentKanjhawala case AnjaliKanjhawala case Police find CCTV of Nidhiकंझावला में हुआ सड़क हादसाकंझावला हादसादिल्ली पुलिस
विज्ञापन