नई दिल्ली : दिल्ली के कंझावला मामले को लगातार साल 2012 में आए निर्भया हत्याकांड से जोड़ा जा रहा है. इसी बीच निर्भया की माँ आशा देवी घटना की शिकार अंजलि के घर सुल्तानपुरी में पीड़ित परिवार के घर पहुँच गई हैं. गौरतलब है कि निर्भया के पिता बद्रीनाथ सिंह भी इस मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं. जहां उन्होंने बीते दिनों प्रशासन और दिल्ली पुलिस की कार्रवाई को लेकर नाराज़गी जताई थी. साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार के लिए एक घर और एक सरकारी नौकरी की भी मांग की थी.
गौरतलब है कि नए साल पर बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी और कंझावला इलाके के बीच स्कूटी सवार अंजलि को पांच कार सवार युवकों ने अपनी गाड़ी से टक्कर मारने के बाद कई किलोमीटर घसीटा था. इस मामले को लेकर आए दिन कई खुलासे हो रहे हैं. बीते दिनों पुलिस ने जानकारी दी थी जिस समय ये हादसा हुआ उस समय पीड़िता के साथ उसकी एक सहेली भी गाड़ी पर मौजूद थी. इसके बाद भी कई अन्य सनसनीखेज खुलासे हुए हैं. जिसने इस पूरे मामले को मोड़ कर रख दिया है.
दिल्ली के कंझावला मामले ने दिल्ली समेत पूरे देश के दिल को दहला दिया है. नए साल की रात हुई इस वारदात पर सीधा केंद्र गृह मंत्रालय की नज़र है. इस मामले में अब नए-नए खुलासे भी सामने आ रहे हैं जहां पुलिस ने जानकारी दी कि जब एक्सीडेंट हुआ और पीड़िता की स्कूटी से पाँचों युवको की गाड़ी टकराई थी तो वह अकेली नहीं थी. उसके साथ उसकी सहेली भी थी जो टक्कर लगने के बाद डरकर घर चली गई थी. हालांकि अंजलि की सहेली निधि के इस बयान की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठने लगे हैं. पीड़िता की सहेली के बयान को लेकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल का भी बयान सामने आया था. उन्होंने निधि (पीड़िता की सहेली) के बयान को लेकर कई सवाल उठाए हैं.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
असम के सिलचर में गर्ल्स हॉस्टल नंबर 1 के पास करीब 100 किलो वजन का…
जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि मैं मोहन भागवत के बयान से पूरी तरह असहमत…
भारत के पसंदीदा ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने अपनी पॉपुलर वेब सीरीज 'पाताल लोक' के…
बिहार के पूर्णिया में मामूली कहासुनी के बाद एक बड़ा हादसा हो गया है, जहां…
दुनिया भर में हर धर्म के लोग रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि…
कई दिनों तक स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करने के बाद एक्ट्रेस को पता चला कि…