कंझावला केस: अंजलि के हत्यारों को जानती थी निधि? स्वाति मालीवाल ने उठाए सवाल

नई दिल्ली। कंझावला मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। इस बीच हादसे में जान गंवाने वाली अंजलि की दोस्त निधि के अतीत की एक बड़ी बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि तीन साल पहले निधि गांजा तस्करी के मामले में गिरफ्तार हो चुकी है। निधि की मां ने बताया कि उसे दिल्ली के दीपक नाम के शख्स ने गांजा दिया था। इस खुलासे पर दिल्ली महिला आयोग स्वाति मालीवाल ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सवाल पूछा है कि क्या निधि अंजलि के हत्यारों को पहले से जानती थी? क्योंकि कंझावला कांड में गिरफ्तार हुए लोगों में एक का नाम दीपक है।

क्या दोनों दीपक एक हैं?

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि ‘निधि पर जो गांजा तस्करी की एफआईआर दो साल पहले यूपी में दर्ज हुई थी उसमें निधि ने पुलिस को बताया था कि वो दीपक नाम के व्यक्ति के लिए गांजा तस्करी करती थी। अंजलि की हत्या में से एक आरोपी का नाम भी दीपक है। क्या ये दोनों दीपक एक हैं? क्या निधि अंजलि के हत्यारों को पहले से जानती थी?’

निधि पर जो गाँजा तस्करी की FIR दो साल पहले यूपी में दर्ज हुई थी उसमें निधि ने पुलिस को बताया कि वो दीपक नाम के व्यक्ति के लिए गाँजा तस्करी करती थी। अंजलि की हत्या में से एक आरोपी का नाम भी दीपक है। क्या ये दोनों दीपक एक हैं? क्या निधि #Anjali के हत्यारों को पहले से जानती थी ? pic.twitter.com/UmkfscroQJ

— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) January 7, 2023

आगरा कैंट में हुई थी गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि निधि को 6 दिसंबर 2020 को आगरा कैंट स्टेशन पर गिरफ्तार किया गया था। वह तेलंगाना के सिकंदराबाद से दिल्ली गांजा लेकर जा रही थी। बता दें कि निधि दिल्ली के सुल्तानपुरी की ही रहने वाली है। कंझावला मामले में निधि के बयानों को लेकर घमासान मचा हुआ है। मृतका के परिवार वाले आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस निधि की इन बातों को लेकर खुलासे क्यों नहीं कर रही है।

निधि ने दीपक से मंगाया था गांजा

गौरतलब है कि इस नए खुलासे को लेकर निधि की मां ने कहा है कि उन्हें इस बारे में ज्यादा पता नहीं है क्योंकि वह बहुत पढ़ी-लिखी नहीं है। लेकिन निधि ने एक बार उन्हें इस बारे में बताया था। निधि की मां ने आगे कहा कि उसने दिल्ली के रहने वाले दीपक नाम के लड़के से गांजा मंगवाया था।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

delhi kanjhawaladelhi kanjhawala accidentdelhi kanjhawala casedelhi kanjhawala newskanjawala cases eyewitnessKanjhawalakanjhawala accidentKanjhawala casekanjhawala case videokanjhawala cctv footage
विज्ञापन