नई दिल्ली : कंझावला मामले को लेकर दिल्ली समेत पूरे देश का दिल दहल गया है. इस मामले से पूरे महकमे में हलचल है जहां वारदात की जांच को लेकर पुलिस पर भी लापरवाही के आरोप लगाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली सरकार ने पीड़िता के परिवार को मुआवजा देने का ऐलान कर दिया है. दिल्ली सरकार ने अब पीड़िता के परिवार को कुल 10 लाख देने का ऐलान किया है. इस संबंध में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्विटर अकॉउंट से ट्वीट किया है.
उन्होंने अपने इस ट्वीट में लिखा कि ‘पीड़िता की माँ से बात हुई. हम बेटी को न्याय दिलवायेंगे। बड़े से बड़ा वकील खड़ा करेंगे। उनकी माँ बीमार रहती हैं। उनका पूरा इलाज करवायेंगे। पीड़िता के परिवार को दस लाख रुपये का मुआवज़ा देंगे। सरकार पीड़िता के परिवार के साथ है। भविष्य में भी कोई ज़रूरत हुई तो हम पूरा करेंगे।’
गौरतलब है कि 1 जनवरी की रात बाहरी दिल्ली इलाके से मामला सामने आया था. इस मामले में एक 20 वर्षीय लड़की को पांच गाडी सवार लड़को ने अपनी गाडी से टक्कर मारने के बाद 12 किलोमीटर तक घसीटा था. जहां युवती की मौके पर ही मौत हो गई थी. इस मामले से पूरे महकमे में हड़कंप मच गया है जहां कई राजनेताओं ने इस मामले को लेकर न्याय की गुहार लगाई है. बीते दिनों यानि कल पीड़िता का पोस्टमॉर्टम भी करवाया गया. जहां आज पीड़िता की पोस्त्मर्तक रिपोर्ट सामने आने के बाद उसका अंतिम संस्कार किया जा रहा है.
दिल्ली के कंझावला मामले में अब पीड़िता की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. मामले की जांच में जुटी टीम से आईपीएस सागर प्रीत हुड्डा ने मीडिया को बताया कि रिपोर्ट में यौन उत्पीड़न के कोई संकेत नहीं हैं. रिपोर्ट इंगित करती है कि पीड़िता के साथ किसी तरह का यौन हमला नहीं हुआ था. आज हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने पीड़िता की मृत्यु का कारण बताते हुए कहा, सिर, रीढ़, बाएं फीमर, दोनों निचले अंगों में मृत्यु पूर्व चोट के परिणामस्वरूप सदमा और रक्तस्राव हुआ है. इसके अलावा पीड़िता की सभी चोटें वाहन दुर्घटना और घसीटने की ओर इशारा करती हैं.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
उत्तराखंड के निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। राज्य…
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…
जयपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद युवकों…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा है कि…
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…