Inkhabar logo
Google News
कंझावला केस: अंजलि के परिवार से मिलने जाएंगे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

कंझावला केस: अंजलि के परिवार से मिलने जाएंगे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

नई दिल्ली। कंझावला केस की पीड़िता के परिजनों से मिलने के लिए आज दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जाएंगे। इस दौरान उनके साथ आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और विधायक सौरभ भारद्वाज भी मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है कि पीड़िता का परिवार अभी मामा के घर मंगोलपुरी में मौजूद है। मंगोलपुरी में ही मृतक अंजलि के परिवार से मिलने के लिए मनीष सिसोदिया जाएंगे।

अंजलि न्याय की हकदार है

आरोपी कृष्ण के भाई मुकेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि जो अंजलि के साथ हुआ है, वह किसी के साथ नहीं होना चाहिए। वह न्याय की हकदार है। उसका परिवार भी न्याय का हकदार है। लेकिन इस मामले का मीडिया ट्रायल नहीं होना चाहिए। हम सभी को दिल्ली पुलिस की जांच पर भरोसा है। हमे उम्मीद है कि जो भी आरोपी हैं, उन्हें कानून के मुताबिक सजा मिलनी चाहिए।

…तो लोग हिंसक हो जाएंगे

आरोपी के भाई ने आगे कहा कि कृष्ण की गिरफ्तारी के बाद परिवार का कोई भी सदस्य बाहर नहीं निकला है। सभी टीवी पर समाचारों के माध्यम से इस मामले की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें डर है कि अगर हम कृष्ण से मिलने पुलिस स्टेशन गए तो लोग हिंसक हो जाएंगे।

5 लोगों की हुई है गिरफ्तारी

बता दें कि इस दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई है। जिसमे अमित खन्ना, दीपक खन्ना, मिथुन, कृष्ण और मनोज मित्तल शामिल हैं। गौरतलब है कि हादसे के बाद स्कूटी सवार लड़की का शव गाड़ी में फंस गया और करीब 13 किलोमीटर तक घसीटा गया था।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

delhi kanjhawaladelhi kanjhawala casedelhi kanjhawala newskanjhawal sultanpuri accidentKanjhawalakanjhawala accidentkanjhawala aerea videoKanjhawala casekanjhawala delhikanjhawala girl accidentkanjhawala girl murderkanjhawala girl murder casekanjhawala kandkanjhawala newskanjhawala news todaykanjhawala news today in hindikanjhawala road accidentkanjhawala videosultanpuri kanjawala accidentswati maliwal kanjhawala accide
विज्ञापन