Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Kanjhawala Case : पुलिस को कोर्ट की फटकार, पूछा- अब तक क्यों नहीं जुटाए गए CCTV?

Kanjhawala Case : पुलिस को कोर्ट की फटकार, पूछा- अब तक क्यों नहीं जुटाए गए CCTV?

नई दिल्ली : नए साल की रात हुए कंझावला मामले में कोर्ट ने आज(9 जनवरी) को छह आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इससे पहले भी ये आरोपी कई दिनों की कस्टडी में रह चुके हैं लेकिन सोमवार को इन्हें एक बार फिर कोर्ट के आगे पेश किया गया. इस […]

Advertisement
  • January 9, 2023 6:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : नए साल की रात हुए कंझावला मामले में कोर्ट ने आज(9 जनवरी) को छह आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इससे पहले भी ये आरोपी कई दिनों की कस्टडी में रह चुके हैं लेकिन सोमवार को इन्हें एक बार फिर कोर्ट के आगे पेश किया गया. इस दौरान कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को भी फटकार लगाई है. कोर्ट ने मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस को जोर देकर कहा है कि एक बार में सारे सीसीटीवी फुटेज इकट्ठे क्यों नहीं करती है.

 

क्यों पड़ी कोर्ट से फटकार?

दरअसल सोमवार को सभी आरोपियों को कस्टडी की मांग करते हुए दिल्ली पुलिस ने कोर्ट के सामने पेश किया. इस दौरान पुलिस ने कोर्ट को बताया कि एक सीसीटीवी फुटेज ऐसा सामने आया है, जिसमें आरोपी एक बार गाड़ी से नीचे उतरते हुए दिख रहा है. आरोपियों को दिखा कि गाड़ी के नीचे कुछ फंसा हुआ है लेकिन फिर भी उन्होंने गाड़ी नहीं रोकी. पुलिस ने बताया कि उन्होंने 6 सीसीटीवी फुटेज जुटा लिए हैं. लेकिन दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर इस दौरान अदालत असंतुष्ट नज़र आई. जहां कोर्ट ने पुलिस को दो टूक कहा कि एक बार में सभी फुटेज क्यों नहीं जुटाए जाते.

पुलिस ने दिया क्या जवाब?

अदालत ने आगे कहा कि आप 90 दिनों तक सिर्फ सीसीटीवी-सीसीटीवी करते रहेंगे. क्या आप जानते हैं कि उस इलाके में कितने सरकारी सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं? आपको सबूत इकट्ठा करने में इतना समय क्यों लग रहा है? कोर्ट ने आगे दिल्ली पुलिस को फटकार लगाते हुए सवाल भी किया कि आप सीसीटीवी और सबूतों से छेड़छाड़ का इंतज़ार कर रहे हैं? इस दौरान पुलिस सिर्फ इतना कह पाई कि उन्हें पूरा सहयोग नहीं मिल पा रहा है. आरोपी लगातार पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.इस दौरान पुलिस ने अदालत को बताया कि आशुतोष की भूमिका पर और ज्यादा जांच की जा रही है. पुलिस ने कहा है कि साजिश के एंगल को नकारा नहीं जा सकता है.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement