Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कंझावला केस: अंजलि की मां बोली- ‘सब सोची समझी साजिश, निधि की सारी बातें गलत’

कंझावला केस: अंजलि की मां बोली- ‘सब सोची समझी साजिश, निधि की सारी बातें गलत’

नई दिल्ली। कंझावला मामले में मृतक लड़की अंजलि की मां ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि निधि की सारी बातें गलत हैं। उन्होंने कहा कि वो निधि को नहीं जानती हैं, उन्होंने कभी उसे नहीं देखा। अगर निधि अंजलि की दोस्त थी तो उसे अकेले क्यो छोड़ा? यह सब सोची-समझी साजिश है, […]

Advertisement
(अंजलि की मां)
  • January 5, 2023 1:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। कंझावला मामले में मृतक लड़की अंजलि की मां ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि निधि की सारी बातें गलत हैं। उन्होंने कहा कि वो निधि को नहीं जानती हैं, उन्होंने कभी उसे नहीं देखा। अगर निधि अंजलि की दोस्त थी तो उसे अकेले क्यो छोड़ा? यह सब सोची-समझी साजिश है, इसमे निधि भी शामिल हो सकती है। मृतका की मां ने आगे कहा कि इस मामले की अच्छे से जांच होनी चाहिए।

निधि ने क्या कहा है?

बता दें कि इससे पहले अंजलि की कथित सहेली निधि ने पुलिस को बताया कि उसे भी हादसे में चोट लगी थी, लेकिन वो वहां से डरकर भाग गई थी। उसने अपनी दोस्त अंजलि को वहीं पर छोड़ दिया था। मृतका की सहेली ने ये भी बताया है कि अंजलि का शरीर कार में फंस गया था और कार इसे घसीटते हुए ले गई। साथ ही उसने दावा किया कि अंजलि उस रात नशे में थी और उन दोनों की लड़ाई भी हुई थी।

उस रात नशे में थी अंजलि!

मृतका की सहेली निधि ने मीडिया के सामने दावा किया कि अंजलि नशे में थी और उसने स्कूटी चलाने की जिद की थी। निधि ने बताया कि इस बात पर उन दोनों की होटल में लड़ाई भी हुई थी, जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।

निधि पर कैसे विश्वास करें?

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मृतका की दोस्त निधि की सहेली के बयानों पर सवाल उठाया है। मालीवाल ने कहा है कि आज जब पुलिस ने अंजलि की दोस्त को पकड़ा तो वो टीवी पर आकर ऊल-जलूल बातें कर रही है। जो लड़की अपनी दोस्त को सड़क पर मरता देखकर उसकी मदद करने के बजाय घर जाकर सो गई, उस पर कोई कैसे विश्वास कर सकता है।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement