नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कंझावला मामले के सातवें आरोपी अकुंश को आज दिल्ली की रोहिणी अदालत ने जमानत दे दी है। बताया जा रहा है कि 20 हजार के निजी मुचलके पर कोर्ट ने आरोपी को जमानत दी है। अंकुश ने शुक्रवार को सुल्तानपुरी थाने में आत्मसमर्पण किया था। वहीं, इस केस के 6 अन्य आरोपी अभी पुलिस हिरासत में हैं।
बता दें कि ये वही आरोपी है जिसने पुलिस जांच को गुमराह करने की कोशिश की थी। वो पूरे मामले को दबाने में लगा था, लेकिन जब पुलिस की पूछताछ काफी आगे बढ़ गई तो उसने खुद सरेंडर कर दिया था। सरेंडर करने से पहले उसकी पूरी कोशिश थी कि किसी तरह से इस घटना की जानकारी किसी को न मिले।
बताया जा रहा है कि निधि को 6 दिसंबर 2020 को आगरा कैंट स्टेशन पर गिरफ्तार किया गया था। वह तेलंगाना के सिकंदराबाद से दिल्ली गांजा लेकर जा रही थी। बता दें कि निधि दिल्ली के सुल्तानपुरी की ही रहने वाली है। कंझावला मामले में निधि के बयानों को लेकर घमासान मचा हुआ है। मृतका के परिवार वाले आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस निधि की इन बातों को लेकर खुलासे क्यों नहीं कर रही है।
गौरतलब है कि इस नए खुलासे को लेकर निधि की मां ने कहा है कि उन्हें इस बारे में ज्यादा पता नहीं है क्योंकि वह बहुत पढ़ी-लिखी नहीं है। लेकिन निधि ने एक बार उन्हें इस बारे में बताया था। निधि की मां ने आगे कहा कि उसने दिल्ली के रहने वाले दीपक नाम के लड़के से गांजा मंगवाया था।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉ. बीआर अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर…
भारत और बांग्लादेश में तनातनी बढ़ती जा रही है. बांग्लादेश ने राजनयिक चिट्ठी भेजकर भारत…
पीड़ित लड़की ने पुलिस के सामने बयान दिया कि सबसे पहले जुलाई में पिता ने…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में आयोजित क्रिसमस समारोह में पहुंचे। यह उन्होंने जर्मनी के क्रिसमस…
एक युवा पाकिस्तानी लड़की ने अपनी अनूठी भाषा क्षमताओं के कारण सोशल मीडिया पर दुनिया…
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए महिला सम्मान योजना गेम चेंजर साबित हो…