नई दिल्ली : दिल्ली के कंझावला हिट एंड रन केस पर इस समय पूरे देश की नज़रें बनी हुई हैं. आए दिन इस मामले में कोई ना कोई नया मोड़ देखने को मिल रहा है. अब पीड़ित परिवार ने मीडिया से बातचीत में कई खुलासे किए हैं. मृतका अंजलि की माँ रेखा देवी ने हाल […]
नई दिल्ली : दिल्ली के कंझावला हिट एंड रन केस पर इस समय पूरे देश की नज़रें बनी हुई हैं. आए दिन इस मामले में कोई ना कोई नया मोड़ देखने को मिल रहा है. अब पीड़ित परिवार ने मीडिया से बातचीत में कई खुलासे किए हैं. मृतका अंजलि की माँ रेखा देवी ने हाल ही में मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि पुलिस उनके परिवार से बदसलूकी कर रही है. हाल ही में एक समाचार चैनल ने पीड़ित परिवार से बात की. इसी बातचीत के दौरान उन्होंने खुलासा किया है और दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाया हैं.
पीड़िता के परिवार का आरोप है कि दिल्ली पुलिस उनके परिवार पर दबाव बना रही है. उन्होंने पुलिस की जांच को लेकर भी अविश्वास जताया है. उनका कहना है कि दिल्ली पुलिस मामले में आरोपियों को बचाना चाहती है. कंझावला केस की पीड़िता अंजलि की माँ रेखा देवी ने बताया कि ‘रात में पुलिस वाले आकर मेरे भाई को पकड़ते हैं, धक्के मारकर गाड़ी में बैठाते हैं और ले जाते हैं। उसे डराते-धमकाते हैं, उसकी जान को खतरा है। उसके साथ आरोपी की तरह बर्ताव हो रहा है।’ दूसरी ओर मृतका के मामा का कहना है कि इस जांच को दिल्ली पुलिस से लेकर CBI को सौपा जाए. इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि केस को दबाने के लिए उसे बदनाम किया जा रहा है.
स्वाति मालीवाल ने पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा- अभी भी पुलिस ने 13 किमी के सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच नहीं की है. अब तक सभी चश्मदीदों के 164 (सीआरपीसी) बयान दर्ज नहीं किए हैं. इस मामले में अब तक धारा 302 नहीं जोड़ी गई है. पहली कॉल 2.22 बजे महिला के कार में फंसने के बारे में आई थी, लेकिन पुलिस कार्रवाई में 4.15 बजे तक एक नग्न शरीर के बारे में कॉल आने की बात कही गई है.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार