Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Kanjhawala Accident : ‘बेहद शर्मनाक’ CM केजरीवाल ने एलजी विनय सक्सेना से की बात

Kanjhawala Accident : ‘बेहद शर्मनाक’ CM केजरीवाल ने एलजी विनय सक्सेना से की बात

सुल्तानपुरी : नए साल पर दिल्ली के कंझावला में 20 वर्षीय युवती के साथ हुए दर्दनाक हादसे से पूरा देश एक बार फिर दहल गया है. जहां लड़की की दर्दनाक मौत के मामले में दिल्ली की जनता में काफी नाराज़गी देखी जा रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल विनय सक्सेना से इस मामले को […]

Advertisement
Kanjhawala Accident : ‘बेहद शर्मनाक’ CM केजरीवाल ने एलजी विनय सक्सेना से की बात
  • January 2, 2023 3:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

सुल्तानपुरी : नए साल पर दिल्ली के कंझावला में 20 वर्षीय युवती के साथ हुए दर्दनाक हादसे से पूरा देश एक बार फिर दहल गया है. जहां लड़की की दर्दनाक मौत के मामले में दिल्ली की जनता में काफी नाराज़गी देखी जा रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल विनय सक्सेना से इस मामले को लेकर बातचीत की है. इतनी भयानक घटना को सीएम केजरीवाल ने बेहद दुखद बताया है और सभी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने का वादा किया है.

सीएम केजरीवाल ने जताया दुःख

दूसरी ओर, पुलिस पर दोषियों को बचाने का आरोप भी लगाया जा रहा है. जहां दिल्ली की जनता मामले को लेकर पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट है और थाने का घेराव करके जमकर प्रदर्शन कर रही है. इसी बीच प्रदर्शनकारियों ने हत्या और बलात्कार की धाराओं को इस मामले से जोड़ने की मांग भी की है. हालांकि, पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ साफ़ कहने के लिए कहा है. पुलिस का कहना है कि कंझावला मामले में IPC की धारा 302/376 लगाई गई है.इस मामले में अभी भी पोस्टमार्टम होना बाकी है जहां पोस्टमॉर्टम होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.”

क्या बोले सीएम केजरीवाल?

मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने घटना कहा- ‘ये बेहद शर्मनाक घटना है। कुछ लड़कों ने अपनी गाड़ी से एक लड़की को कई किलोमीटर तक घसीटा और उसकी दर्दनाक मृत्यु हो गई। मैं अपील करता हूं कि सभी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। ऐसे लोगों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए।’

क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि नए साल पर दिल्ली के सुल्तानपुरी से कंझावला के बीच एक भयावाह घटना सामने आई. जहां ऑफिस जा रही 20 वर्षीय लड़की को कार सवार 5 लड़कों ने पहले टक्कर मारी फिर उसे अपनी गाडी से लगभग 8 किलोमीटर तक घसीटा. पांचो युवक नशे की हालत में थे जहां युवती स्कूटी पर सवार थी. लड़की की पहचान अंजलि सिंह के रूप में हुई है जो एक इवेंट ऑर्गनाइजर थी. युवती का शव सड़क किनारे नग्न हालत में बुरी तरह से कुचला हुआ मिला था.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

 

Advertisement