बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर को कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया. 15 मार्च को वे लंदन से लखनऊ पहुंची थीं. एयरपोर्ट पर चेंकिग के दौरान वे कोरोना पोजिटिव मिलीं. लेकिन किसी तरह वहां से बाहर निकल गईं. कनिका कपूर के कोरोना पोजिटिव होने की वजह से पूरे फिल्म जगत में हड़कंप है. फिलहाल कनिका कपूर लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती हैं जिनका इलाज किया जा रहा है.
लखनऊ में बीते रविवार को लंदन से आने के बाद कनिका कपूर ने एक पार्टी भी आयोजित की जिसमें लखनऊ शहर के बड़े नेता और अधिकारी शामिल हुए. सूत्रों की मानें तो राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और उनका बेटा भी कनिका की पार्टी में शामिल थे. अब जैसे ही यह खबर बाहर निकली, पार्टी में आने वाले सभी मेहमानों के पैरों तले जमीन खिसक गई.
स्वास्थ्य विभाग ने मामले की जानकारी लगते ही कनिका कपूर के संपर्क में आए सभी लोगों से संपर्क किया और उन्हें सेल्फ आइसोलेट होने के लिए कहा. इसका मतलब है कि वे लोग घर से बाहर न निकलें और न ही किसी व्यक्ति से मुलाकात करें.
कोरोना वायरस पॉजिटिव खबर मिलने के बाद कनिका कपूर के पूरे परिवार को क्वारनटीन में रखा जा रहा है. हालांकि, राहत की खबर ये है कि अभी तक किसी भी कनिका कपूर से मिलने वाले व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं मिले हैं.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों का असर सोने के रेट पर देखने को मिल सकता है.…
उत्पन्ना एकादशी हर साल मार्गशीर्ष मास में आती है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, इस एकादशी…
रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म के पहले शेड्यूल की पूरी शूटिंग बैंकॉक में हुई,…
उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद का सर्वे करने गई टीम पर रविवार सुबह…
महाराष्ट्र में महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह कल हो सकता है। शुरुआत में महाराष्ट्र…
प्रदूषण के बढ़ते स्तर का सबसे ज्यादा असर हमारी आंखों पर पड़ता है। धूल, धुआं…