Kanika Kapoor Coronavirus Positive: बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर को कोरोना वायरस के टेस्ट में पॉजिटिव मिली हैं. हाल ही में 15 मार्च को वे लंदन से लखनऊ पहुंची थीं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर को कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया. 15 मार्च को वे लंदन से लखनऊ पहुंची थीं. एयरपोर्ट पर चेंकिग के दौरान वे कोरोना पोजिटिव मिलीं. लेकिन किसी तरह वहां से बाहर निकल गईं. कनिका कपूर के कोरोना पोजिटिव होने की वजह से पूरे फिल्म जगत में हड़कंप है. फिलहाल कनिका कपूर लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती हैं जिनका इलाज किया जा रहा है.
लखनऊ में बीते रविवार को लंदन से आने के बाद कनिका कपूर ने एक पार्टी भी आयोजित की जिसमें लखनऊ शहर के बड़े नेता और अधिकारी शामिल हुए. सूत्रों की मानें तो राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और उनका बेटा भी कनिका की पार्टी में शामिल थे. अब जैसे ही यह खबर बाहर निकली, पार्टी में आने वाले सभी मेहमानों के पैरों तले जमीन खिसक गई.
स्वास्थ्य विभाग ने मामले की जानकारी लगते ही कनिका कपूर के संपर्क में आए सभी लोगों से संपर्क किया और उन्हें सेल्फ आइसोलेट होने के लिए कहा. इसका मतलब है कि वे लोग घर से बाहर न निकलें और न ही किसी व्यक्ति से मुलाकात करें.
Singer Kanika Kapoor: For past 4 days I've had signs of flu,I got tested&it came positive for #COVID19. My family&I are in complete quarantine&following medical advice on how to move forward. Contact mapping of ppl I've been in touch with is underway.(pic:Kanika Kapoor's Twitter) pic.twitter.com/tStc09kTfI
— ANI (@ANI) March 20, 2020
कोरोना वायरस पॉजिटिव खबर मिलने के बाद कनिका कपूर के पूरे परिवार को क्वारनटीन में रखा जा रहा है. हालांकि, राहत की खबर ये है कि अभी तक किसी भी कनिका कपूर से मिलने वाले व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं मिले हैं.