नई दिल्ली: दिल्ली के न्यू उस्मानपुर क्षेत्र में 17 मई को आम आदमी पार्टी के ऑफिस के बाहर उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस के उम्मीदवार कन्हैया कुमार पर हमला हुआ था। अब खुद पर हुए हमले के बाद आज यानी 18 मई को कन्हैया कुमार ने पहली बार मीडिया के सामने आए और उन्हें संबोधित किया। […]
नई दिल्ली: दिल्ली के न्यू उस्मानपुर क्षेत्र में 17 मई को आम आदमी पार्टी के ऑफिस के बाहर उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस के उम्मीदवार कन्हैया कुमार पर हमला हुआ था। अब खुद पर हुए हमले के बाद आज यानी 18 मई को कन्हैया कुमार ने पहली बार मीडिया के सामने आए और उन्हें संबोधित किया।
मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं ये प्रेस कॉन्फ्रेस इसलिए कर रहा हूं, ताकि लोकतंत्र और संविधान सुरक्षित रहे। साथ ही उन्होंने कहा कि देश में चुनावी प्रक्रिया चल रही है। देश में निर्वाचन आयोग है, जिस पर निष्पक्ष और साफ तरीके से चुनाव कराने की ड्यूटी है। मुझे अपनी सुरक्षा की चिंता नहीं है बल्कि लोकतंत्र और संविधान की चिंता है।
VIDEO | “I am doing this press conference to ensure that democracy is protected, Constitution is protected. There is an electoral process in the country. There is Election Commission that has a responsibility to conduct elections in a fair manner. I am not worried about my own… pic.twitter.com/lospCdp2Ob
— Press Trust of India (@PTI_News) May 18, 2024
उत्तर पूर्व दिल्ली से कांग्रेस के उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने खुद पर हुए हमले को लेकर कहा कि मैं, बिहार की मिट्टी में पैदा हुआ हूं। इसलिए संघर्ष ही मेरी जिंदगी है। गौरतलब है कि शुक्रवार को न्यू उस्मानपुर विधानसभा इलाके में कुछ लोगों ने कन्हैया कुमार पर हमला किया था। माला पहनाने के दौरान उन पर स्याही फेंकी गई थी। यह घटना न्यू उस्मानपुर इलाके में आम आदमी पार्टी के ऑफिस के बाहर हुई थी।
यह भी पढ़ें-
बीजेपी का मोहरा बताए जाने पर भड़कीं स्वाति मालीवाल, कहा- एक गुंडे को बचाने के लिए…