Kangna Ranaut: मंडी लोकसभा पर चुनावी नतीजों पर अपने आगे होने पर बोलीं कंगना रनौत, बोरिया बिस्तर किसी और को….

शिमला: अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangna Ranaut) के राज्य हिमाचल प्रदेश की 4 लोकसभा सीटों के नतीजों का रुझान आना शुरू हो गया है, जिसको लेकर लोगों और सेलेब्स सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. इसको लेकर एक वीडियो एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अभिनेत्री से राजनेता बनने जा रही कंगना रनौत (Kangna […]

Advertisement
Kangna Ranaut: मंडी लोकसभा पर चुनावी नतीजों पर अपने आगे होने पर बोलीं कंगना रनौत, बोरिया बिस्तर किसी और को….

Mohd Waseeque

  • June 4, 2024 4:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

शिमला: अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangna Ranaut) के राज्य हिमाचल प्रदेश की 4 लोकसभा सीटों के नतीजों का रुझान आना शुरू हो गया है, जिसको लेकर लोगों और सेलेब्स सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. इसको लेकर एक वीडियो एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अभिनेत्री से राजनेता बनने जा रही कंगना रनौत (Kangna Ranaut) घर के मंदिर में पूजा करती हुई दिखाई दे रही हैं.सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने अपनी जीत की ओर बढ़ते कदमों पर बयान दिया है.भारतीय चुनाव आयोग के ताजा रुझानों के मुताबिक, वह 30,254 वोटों से आगे हैं. जबकि इस लोकसभा सीट अभी वोटों की गिनती जारी है.

हिमाचल प्रदेश मेरी जन्म भूमि है

अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangna Ranaut) ने कहा कि, “…मंडी ने बेटियों के अपमान को बर्दाश्त नहीं किया है. उन्होंने कहा कि जहां तक ​​मेरे मुंबई जाने का सवाल है, यह (हिमाचल प्रदेश) मेरी ‘जन्मभूमि’ है और मैं यहां लोगों की सेवा करना जारी रखूंगी… इसलिए मैं कहना चाहती हूं कि, मैं कहीं नहीं जा रही हूं.कंगना रनौत ने उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह की तरफ इशारा करते हुए कहा कि शायद, किसी और यहां से अपना बोरिया-बिस्तर बांधकर जाना होगा. यहां से मैं कहीं नहीं जा रही हूं.”

पूजा करते हुए वीडियो किया पोस्ट

कंगना रनौत (Kangna Ranaut) ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में कंगना रनौत पिंक साड़ी पहने हुए हैं और पूजा करते हुए दिखाई दे रही हैं. कंगना के इस वीडियो पर उनके फैंस रिएक्शन देते हुए दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर कंगना रनौत का एक बयान भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह अगर मंडी से जीत हासिल करती हैं तो वह बॉलीवुड की दुनिया को अलविदा कह देंगी.

ये भी पढ़ें- बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत पर बरसे करणी सेना, कहा- ये फिल्म नहीं कि नकली घोड़े पर…

Advertisement