चंडीगढ़/नई दिल्ली: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां बढ़ी हुई हैं. पिछले 10 साल से राज्य की सत्ता में काबिज भारतीय जनता पार्टी (BJP) लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के कोशिश में लगी हुई है. इस बीच हिमाचल से भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक ऐसा बयान दिया है, जो […]
चंडीगढ़/नई दिल्ली: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां बढ़ी हुई हैं. पिछले 10 साल से राज्य की सत्ता में काबिज भारतीय जनता पार्टी (BJP) लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के कोशिश में लगी हुई है. इस बीच हिमाचल से भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक ऐसा बयान दिया है, जो हरियाणा में बीजेपी के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है.
हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद कंगना रनोट ने मीडिया से बात करते हुए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को रद्द किए गए तीनों कृषि कानून को फिर से लागू करना चाहिए. बीजेपी सांसद ने कहा कि हमारे देश के किसानों को खुद से ही इन कानूनों लागू करने की मांग करनी चाहिए. मालूम हो कि नवंबर 2021 में 14 महीने के किसान आंदोलन के बाद केंद्र सरकार ने तीनों कृषि कानूनों को वापस ले लिया था.
बता दें कि कंगना के इस बयान कांग्रेस पार्टी भड़क गई है. कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, ‘देश के 750 से ज्यादा किसान शहीद हुए, तब जाकर मोदी सरकार की नींद टूटी और ये काले कानून वापस हुए. हरियाणा के किसान ध्यान से समझ लें अब BJP फिर से इन कानून की वापसी का प्लान बना रही है. कांग्रेस किसानों के साथ है. इन काले कानून की वापसी अब कभी नहीं होगी, चाहे नरेंद्र मोदी और उनके सांसद जितना जोर लगा लें.’