Inkhabar logo
Google News
कंगना रनौत ने शेयर किया मुहर्रम का वीडियो, फिर बोल गई हिंदू-मुस्लिम के बारे में ऐसा कुछ, देखकर खौल उठेगा खून…

कंगना रनौत ने शेयर किया मुहर्रम का वीडियो, फिर बोल गई हिंदू-मुस्लिम के बारे में ऐसा कुछ, देखकर खौल उठेगा खून…

नई दिल्ली: कंगना कुछ न कुछ बातों को लेकर हमेशा चर्चाओं में बनी रहती है. अभी हाल ही में उन्होंने हिमाचल प्रदेश से सांसद का चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें जीत मिली. वहीं अब कंगना ट्वीट को लेकर विवादों में घिर गई हैं. उन्होंने इस ट्वीट में मुहर्रम जुलूस का एक वीडियो शेयर किया है. इतना ही नहीं कंगना ने इस ट्वीट में हिंदुओं से ऐसी अपील की है कि, जिसे देखकर यूजर्स भड़क उठे. हालांकि कुछ तो इस मुद्दे को लेकर कंगना का स्पोर्ट भी कर रहे हैं.

 

शेयर किया वीडियो

 

कंगना ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें कुछ लोग हाथ में तलवार लिए और खून से लथपथ नजर आ रहे हैं. कंगना ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि ये अजीब और डरावना है, लेकिन इस तरह की दुनिया में सर्वाइव करने के लिए हिंदू पुरुषों को इस तरह के संग्राम की जरूरी ट्रेनिंग करनी चाहिए. माहौल को देखते हुए खून गर्म करने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं है क्या?

 

This is weird and scary but to survive in a world like this should Hindu men also do some kind of compulsory combat training? Looking at the scenarios around there is no harm in keeping your blood hot… is there ? https://t.co/cb7q11PzKd

— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) July 29, 2024

 

लोगों ने किया कमेंट

 

कंगना की इस पोस्ट को देखते हुए यूजर्स ने कमेंट भी किए. एक यूजर ने हिमाचल पुलिस को टैग किया और लिखा कि ये महिला हिंदुओं को बहका रही है और उन्हें खून गर्म रखने और हिंसक होने के लिए बता रही हैं. इतना ही नहीं इस यूजर ने कंगना की गिरफ्तारी की भी मांग की है. वहीं दूसरे अन्य यूजर ने लिखा है कि ये वाकई अच्छा नहीं है, लेकिन इस्लाम धर्म में ऐसा करना पड़ता है.

 

आईटी सेल पर छोड़ दीजिए

 

एक अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को दुखी करने वाला बताया. तो वहीं राहुल शर्मा नाम के एक यूजर ने लिखा है कि मैम अब आप सांसद हैं. मुझे लग रहा है कि आप अच्छा कर रही हैं. इस तरह के ट्वीट को आप आईटी सेल पर छोड़ दीजिए. वहीं एक और ने लिखा है कि कोई सहमत भले न हो, वे अपने धर्म का पालन कर रहे हैं. ऐसा करने से उन्हें कोई नहीं रोक सकता.

 

 

ये भी पढ़ें: लव जिहाद को लेकर योगी सरकार ने पेश किया नया कानून, जाने ऐसा करने पर क्या होगी सज़ा?

Tags

inkhabarkamgna ranaut newsKangana ranaut MuharramKanganaRanaut tweetKangna RanautMuharram videoMuharram video violance
विज्ञापन